Home Badi Khabar बार एसोसिएशन चुनाव : गुमला में 27 उम्मीदवार आमने-सामने, अजय जायसवाल निर्विरोध ट्रेजरर निर्वाचित

बार एसोसिएशन चुनाव : गुमला में 27 उम्मीदवार आमने-सामने, अजय जायसवाल निर्विरोध ट्रेजरर निर्वाचित

0
बार एसोसिएशन चुनाव : गुमला में 27 उम्मीदवार आमने-सामने, अजय जायसवाल निर्विरोध ट्रेजरर निर्वाचित

Jharkhand news: गुमला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवार रेस है. कई उम्मीदवार अपने- अपने दमखम आजमाने के लिये पूरी तरह से तैयार है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जेनरल सचिव, सह सचिव जेनरल, लाइब्रेरी, ट्रेजरर, सहायक ट्रेजरर व स्कूटिव मेंबर के 7 पदों में 28 लोगों ने नॉमिनेशन किया. जिसमें से ट्रेजरर पद के एक उम्मीदवार होने के कारण अजय जायसवाल निर्विरोध चुने गये. वहीं, अन्य 6 पदों में कुल 27 उम्मीदवार अपने-अपने पदों की दावेदारी कर रहे हैं.

बार चुनाव के प्रत्याशियों की राय

इस निमित प्रतिनिधि अंकित चौरसिया ने सचिव जेनरल व सह सचिव जेनरल के उम्मीदवारों का चुनावी मुद्दा व प्रतिक्रिया लिया. सचिव जेनरल पद उम्मीदवार ओमप्रकाश बाबूलाल ने कहा कि मैं हमेशा अधिवक्ताओं के सुख, दु:ख में खड़ा हूं और रहूंगा. लोग स्वार्थ के लिये लड़ते हैं. मैं नि:स्वार्थ भाव से खड़ा हुआ हूं. मैं बार की समस्याओं को दूर करूंगा और जूनियर अधिवक्ताओं की समस्या पर विशेष ध्यान दूंगा. अधिवक्ता अजय पपलू ने कहा कि मैं अधिवक्ताओं के आत्मसम्मान वापस लाऊंगा. पुलिस व न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ताओं पर हावी है. इसे मैं प्राथमिकता के आधार पर खत्म करूंगा. अधिवक्ता का मान-सम्मान मेरे लिये सर्वोपरि है.

अधिवक्ताओं ने गिनायी प्राथमिकता

अधिवक्ता राज नारायण नाग ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों का ख्याल रखना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी अधिवक्ताओं को विश्वास में लेकर अधिवक्ताओं के लिये कॉमन वेलफेयर से संबंधित पॉलिसी बनाया जायेगा. मेडिक्लेम डेथ क्लेम की राशि में बढ़ोतरी, इंश्योरेंस स्कीम लागू कराया जायेगा. अधिवक्ता रवींद्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता का हित ही मेरे पहली प्राथमिकता है, जो भी अधिवक्ता हित में कार्य होगा. मैं उसे करूंगा. इसके अलावा जूनियर अधिवक्ताओं के हित में कार्य किया जायेगा. अधिवक्ता चंदन दोमनिक मिंज ने कहा कि बार भवन की जो भी समस्या है. उसका हल किया जायेगा. बार के विकास के लिये आय के श्रोत पर ध्यान दिया जायेगा. इसके अलावा लाइब्रेरी पर ध्यान दिया जायेगा.

Also Read: अब गुमला के किसानों से हो रही ठगी, सब्सिडी का पैसे देने की बात कहकर मांगा जा रहा बैंक डिटेल
अधिवक्ताओं की समस्या दूर करने का होगा प्रयास

वहीं, सह सचिव जेनरल पद के उम्मीदवार अमर कुमार सिन्हा ने कहा कि बार हित के कई कार्य अधूरा है. उसे पूरा किया जायेगा. जूनियर अधिवक्ता हित का कोई अभी भी कार्य पेंडिंग पड़ा है. तो उसे पूरा करना है. सीनियर व जूनियर अधिवक्ताओं के हित में हमेशा खड़ा रहेंगे. अधिवक्ता हेमंत कुमार राय ने कहा कि अधिवक्ता की समस्या को दूर किया जायेगा. अधिवक्ताओं के हित में जो भी कार्य है. उसे पूरा किया जायेगा. अधिवक्ता आदित्य कुमार ने कहा कि मेंबर के हित में कार्य किया जायेगा. अधिवक्ताओं के खिलाफ उठने वाले हर समस्या से निपटा जायेगा. जिसके लिये मैं सदैव तैयार हूं. अधिवक्ता शशि रंजन अखौरी ने कहा कि जरूरी मुद्दा पूरा करने के लिये उठना पड़ा है. अधिवक्ताओं की समस्या को गंभीरता से उठाया जायेगा. इसके अलावा खतियान रिकार्ड रूम की समस्या को दूर किया जायेगा.

Posted By: Samir Ranjan.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version