गुमला. गुमला विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक कलिगा पंचायत में हुई. अध्यक्षता दुखन गोप ने की. इसमें विहिप व बजरंग दल को मजबूत करने व हिंदू समाज को एकजुट करने पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें पुरानी समिति को भंग कर नयी समिति का विस्तार किया गया. बजरंग दल गुमला प्रखंड संयोजक सानू साहू ने कलिगा पंचायत में संगठन के कार्य को लेकर चर्चा की और पंचायत समिति का विस्तार किया गया. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को पंचायत स्तर का दायित्व दिया गया है, वे सभी पदाधिकारी पूरी ईमानदारी से समाज के लिए काम करें, ताकि संगठन के माध्यम से लोगों को लाभ मिले और सनातन समाज एकजुट रहे. मौके पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कमेटी की घोषणा की गयी. इसमें अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष मोक्तेयार साहू, मंत्री बलिराम यादव, सह मंत्री अनूप कुमार सिंह, सत्संग प्रमुख बिरसा दास गोस्वामी, सेवा प्रमुख भरत भूषण पाठक, संयोजक मुकेश सिंह, सह संयोजक नीलेश गोप, सुरक्षा प्रमुख अमित कुमार सिंह, अखाड़ा प्रमुख राजीव सोरेंग, विद्यार्थी प्रमुख रामप्रकाश सिंह, गोरक्षा बीरबल सिंह व मिलन प्रमुख मनोज सिंह को बनाया गया. बैठक में गुमला प्रखंड विहिप अध्यक्ष प्रमोद सिंह, उपाध्यक्ष दुखन गोप, सह मंत्री सुरेंद्र साहू, सत्संग प्रमुख राजेश सिंह, गुमला प्रखंड संयोजक सानू साहू, गुमला प्रखंड के विद्यार्थी प्रमुख रवि राम आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें