गुमला. आज जैव विविधता दिवस है, यानि पेड़-पौधों को बचाने व जैव विविधता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का दिन. जैव विविधता पृथ्वी के लिए कितना महत्वपूर्ण है, जिसमें मानव जीवन भी शामिल हैं. इसके महत्व के बारे में लोगों को बताने के लिए यह दिवस हर वर्ष 22 मई को मनाया जाता है. जैव विविधता दिवस पर हम बात करेंगे गुमला में बन रहे जैव विविधता पार्क के बारे में. गुमला में तर्री (बाइपास सड़क) के किनारे इको टूरिज्म योजना के तहत 30 एकड़ एरिया में जैव विविधता पार्क बनाया जा रहा है, जहां पार्क बनाया जा रहा है. वह भूमि वन विभाग की अधिसूचित वन भूमि है. लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने और मनोरंजन की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से अलग-अलग प्रकार के अनेकों थीम पर 8.50 करोड़ रुपये की लागत से पार्क को बनाया जा रहा है. वहां पहुंचने वाले लोग न केवल वहां घूम-फिर सकेंगे. बल्कि परिवार व दोस्तों संग पिकनिक भी मना सकेंगे. साथ ही पार्क में जैव विविधता से संबंधित कई चीजों को देख सकेंगे और उसके बारे में जान सकेंगे. पार्क को हर आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है. बच्चे, बड़े व बुजुर्गों को ध्यान में रख कर उनके लिए अलग-अलग जैव विविधता पार्क बनाया जा रहा है. बताते चले कि इको टूरिज्म योजना अंतर्गत जैव विविधता वाले पार्क निर्माण की योजना वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग गुमला की है. योजना अंतर्गत पार्क का निर्माण कार्य दो फेज में होगा, जिसमें प्रथम फेज का कार्य तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीने के अंदर पार्क का कार्य पूरा हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें