लाठी चार्ज के विरोध में भाजपा एसटी मोर्चा ने किया प्रदर्शन

गुमला के टावर चौक के पास सीएम हेमंत सोरेन का फूंका पुतला

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2025 11:01 PM
an image

गुमला. भाजपा एसटी मोर्चा ने मंगलवार की शाम टावर चौक के पास सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. यह प्रदर्शन भोगनाडीह में हुए लाठी चार्ज के विरोध में किया गया. अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष छोटेलाल उरांव भगत ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने देश के महापुरुषों और उनके वंशजों का अपमान कर रही है, जिसे आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र लाल उरांव ने कहा कि हेमंत सोरेन अंग्रेजी हुकूमत की तरह आदिवासियों को कार्यक्रम करने, सभा करने, आंदोलन करने, अपने हक अधिकार की आवाज को दबाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत की चाल चल रहे हैं. हेमंत सोरेन के इशारों पर आदिवासियों की खेती योग्य जमीन सरना स्थल लूट रहा है. हेमंत सोरेन को सत्ता से उखाड़ने के लिए अब उलगुलान दो अध्याय लिखा जायेगा. दिनेश लकड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड की जनता को ठगना बंद करें. मौके पर मनीष बाड़ा, महामंत्री यशवंत सिंह, शैल मिश्रा, सत्यनारायण पटेल, कौशलेंद्र जमुआर, दिनेश सिंह, विकास सिंह, निर्मल गोयल, दिनेश लकड़ा, सुजीत नंदा, दामोदर कसेरा, मांगू उरांव, ललिता गुप्ता, कौशलेंद्र जमुआर, अमरमनी उरांव, गायत्री देवी, कंचन लाल, शकुंतला उरांव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version