प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक 13 गुम 24 में बैठक करते लोग भरनो. खरवागढ़ा स्थित युवराज नगर में जिलाध्यक्ष चैतू उरांव के आदेश पर रविवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक पर्यवेक्षक गंगा उरांव की उपस्थिति में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आशीष नाथ शाहदेव ने की. बैठक में कमेटी की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने की मांग की गयी. सभी कार्यकर्ताओं ने सांसद व सांसद प्रतिनिधि पर प्रखंड कमेटी व संगठन के लोगों को अहमियत नहीं देने का आरोप लगाया. पर्यवेक्षक गंगा उरांव ने कहा कि पार्टी संगठन के सहयोग से सांसद व विधायक बनाया जाता है. परंतु सांसद व विधायक बनने के बाद संगठन के लोगों को अहमियत नहीं मिलती है जो काफी चिंता का विषय है. प्रखंड अध्यक्ष आशीष नाथ शाहदेव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विगत दिनों जिला के सांसद प्रतिनिधि द्वारा प्रखंड के मारासिल्ली गांव में नहर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. जिसकी सूचना प्रखंड कमेटी के किसी पदाधिकारी को नहीं मिली. प्रखंड अध्यक्ष को भी जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा गया. जिससे प्रखंड के कार्यकर्ताओं में खासा नाराजगी है. साथ ही भरनो प्रखंड के कई गांवों में सांसद मद से योजनाएं दी गयी. इसमें भी सांसद प्रतिनिधि द्वारा प्रखंड कमेटी को दरकिनार किया गया. कार्यकर्ताओं को सूचना भी नहीं दी गयी. सांसद मद की योजनाओं का लाभ दूसरे पार्टी के लोगों को दी गयी. ऐसे रवैया से पार्टी को नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि सांसद मद से प्रखंड में योजनाओं का चयन सभी के जानकारी में होता, तो उपयोगी स्थान का चयन किया जाता. कई योजनाएं बिना उपयोग वाले स्थान पर ली गयी. बरसात के मौसम में अगर यह योजना अति आवश्यकता वाले जगह पर किया जाता, तो कई गांवों के लोग लाभान्वित होते और कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलती. मौके पर मंडल अध्यक्ष उमाकांत शाही, बसंत उरांव, उपाध्यक्ष हाकिम खान, अजहर अली, जुगल उरांव, इदरिस खान, मीर गुलज़ार, मजीद अंसारी, अफजल खान, बिहारी भगत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें