
गुमला. विश्व रक्तदान दिवस पर 46- झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला की ट्रूप संख्या 18/46 डीएवी गुमला के एनसीसी कैडेटों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा ने इस एक्टिविटी के लिए विद्यालय को बधाई दी है. प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने कहा कि रक्तदान प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक व सामाजिक कर्तव्य है. प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए. क्योंकि रक्त का दूसरा कोई विकल्प नहीं है. कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच हो. वजन 45 किलोग्राम या अधिक हो. हीमोग्लोबिन कम से कम 12.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर हो. रक्तदान कर सकता है. एएनओ सेकेंड ऑफिसर अभिजीत झा ने कहा कि रक्तदान की प्रणाली पूर्णतः दर्द रहित है. लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर रक्तदान करना चाहिए. पोस्टर मेकिंग में कैडेट अभिज्ञान प्रकाश, रितु कुमारी, समीक्षा उरांव, यशस्वी राज, अथर्व सिंह, आयुष कुमार चौधरी, आयुष राज गोप, प्रियस कुमार, प्राप्ति कुमारी, खुशी प्रिया, एंजल टोप्पो, अनन्या पाठक, सृष्टि साह, हर्ष कुमार साहू, विकास दास, ज्ञानदीप कुमार साहू, आर्यन राज, मेहुल राज, जसवंत सिंह, अंश उरांव ने प्रेरणादायक पोस्टर बनाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है