गुमला. शहरवासियों ने गुमला-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर रॉन्ग साइड से चल रहे वाहनों और विभिन्न स्थानों पर नाली के टूटे हुए स्लैब की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जिला प्रशासन से यातायात व्यवस्था में सुधार की मांग की है. लोगों ने बताया कि इन समस्याओं की वजह से सड़क हादसों की संभावना बढ़ गयी है. समाजसेवी त्रिभुवन शर्मा ने बताया कि गुमला-रांची एनएच पर लोग रॉन्ग साइड से वाहन चला रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि यहां फोरलेन सड़क बनी है और वाहन 80 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ते हैं. लोग रॉन्ग साइड से वाहन चला रहे हैं, जो खतरनाक हो सकता है. प्रशासन को निर्माण कंपनी के साथ मिल कर इस पर निगरानी रखनी चाहिए और कुछ महीने तक गार्ड नियुक्त करने चाहिए. भोलानाथ दास ने बम्हनी डॉन बॉस्को स्कूल के पास रोड कटिंग की समस्या की ओर इशारा करते हुए कहा है कि यहां स्कूली बच्चे और अभिभावक गलत दिशा से गुमला वापस आते हैं, जिससे हादसों का खतरा और बढ़ जाता है. प्रशासन को इसे रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए. सेत कुमार एक्का ने बताया कि गुमला थाना चौक स्थित गोलंबर के पास एक नाली का स्लैब खुला हुआ है, जिसमें दूध लदा एक टेंपो पलटते-पलटते बचा. ऐसे कई स्थानों पर इस तरह की समस्याएं देखने को मिल रही हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है. उन्होंने गुमला नगर परिषद से अपील की है कि खुले स्लैब को जल्द दुरुस्त किया जाये, ताकि जानमाल की क्षति न हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें