
घाघरा. गुमला जिले के घाघरा थाना अंतर्गत गुटवा जोकारी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां बहनोई ने महज 200 रुपये के लिए साला की पत्नी सलमा लोहराइन (35) की टांगी से काट कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार बदरी करमटोली निवासी तीजवा लोहरा पिछले डेढ़ महीने से अपनी ससुराल गुटवा जोकारी में रह रहा था. मंगलवार की देर शाम वह नशे की हालत में सलमा से 200 रुपये मुर्गा लाने के लिए मांगने लगा. सलमा ने जवाब दिया कि उसके पास पैसे नहीं हैं और जब उसका पति आयेगा, तब पैसे दे देगी. इस बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया. गुस्से में आकर तीजवा लोहरा ने पास में रखी टांगी से सलमा पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना के वक्त मृतका का पति समद लोहरा घर पर नहीं था, वह राजमिस्त्री का काम करने घाघरा गया था. रात में लौटने पर उसे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. घाघरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. थानेदार पुनीत मिंज ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है