बिहार और गुमला के 4 ड्रग्स कारोबारी 40 ग्राम ब्राउन शुगर और 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार

Brown Sugar Racket in Gumla: गुमला पुलिस ने नशे के 4 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर, मोबाइल फोन, वजन करने की मशीन और 10 लाख रुपए से अधिक नकद बरामद किये हैं. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बुधवार को यह जानकारी दी. एसपी ने ड्रग्स का कारोबार करने वालों को चेतावनी दी है कि वे इस कारोबार से तौबा कर लें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

By Mithilesh Jha | July 2, 2025 8:06 PM
an image

Brown Sugar Racket in Gumla| गुमला, जगरनाथ पासवान : गुमला पुलिस ने नशे के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ब्राउन शुगर के 4 धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये चारों बिहार और गुमला के रहने वाले हैं. इनलोगों के पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर और 10 लाख रुपए से अधिक नकद राशि बरामद हुई है. गिरफ्तार कारोबारियों में बिहार के आकाश राज उर्फ आकाश पासवान (21), गुमला के चाहा बैरागी बागान निवासी बादल साहू (33), मनीत कुमार (32) और छोटू साहू उर्फ जनेश्वर साहू (25) हैं. चारों कोरोबारियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

लक्ष्मण नगर में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की मिली थी जानकारी

इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला शहर से सटे लक्ष्मण नगर में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना को सत्यापित करने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.

छापेमारी दल में शिवशंकर मरांडी समेत ये पुलिस अधिकारी थे शामिल

दल में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक गुमला शिवशंकर मरांडी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गुमला महेंद्र कुमार करमाली, पुअनि हिमांशु शेखर सिंह, सअनि सुनील कुमार, सअनि हेमा देवी सहित गुमला थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी दल छापामारी करने के लिए जब लक्ष्मण नगर पहुंचा, तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस दल ने घेराबंदी करके उसे पकड़ा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आकाश राज उर्फ आकाश पासवान के घर से 10 ग्राम ड्रग्स मिले

उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आकाश राज उर्फ आकाश पासवान बताया. उसकी तलाश लेने पर उसके पास से करीब 10 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बरामद हुआ. आकाश की निशानदेही पर पुन: छापेमारी दल ग्राम चाहा पहुंचा, तो पुलिस को देखकर 2 व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया. छापामारी दल ने दोनों को पकड़ लिया. इन्होंने अपना नाम बादल साहू और छोटू साहू बताया.

मनीत कुमार के घर मिले 10 ग्राम ब्राउन शुगर, 10.13 लाख रुपए

उनकी तलाशी लेने पर बादल साहू के पैकेट से 12 ग्राम ब्राउन शुगर, 35,700 रुपए और 2 मोबाइल फोन मिले. छोटू साहू के पास से 7 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक वेट मशीन और एक मोबाइल फोन मिला. दोनों की निशानदेही पर छापेमारी दल मनीत कुमार के घर पहुंचा. वहां से 10 ग्राम ब्राउन शुगर, एक वेट मशीन और 10.13 लाख रुपए मिले.

बादल और छोटू साहू के खिलाफ थाने में दर्ज हैं मुकदमे

चारों के पास से बरामद सभी सामानों को विधिवत रूप से जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार चारों लोगों में से बादल साहू और छोटू साहू के खिलाफ पूर्व से थाना में मामला दर्ज है. बादल साहू के खिलाफ गुमला थाना में एनडीपीएस एक्ट दर्ज है. वहीं, छोटू साहू के खिलाफ गुमला थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है.

मादक पदार्थों की कार्रवाई करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे – एसपी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ब्राउन शुगर, गांजा सहित अन्य नशीले प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री के खिलाफ गुमला पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले या तो नशे का कारोबार छोड़ दें या गुमला छोड़ दें. प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Weather Forecast: झारखंड में 6 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश, जानें अब तक कितना बरसा मानसून

साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा से 3 को किया गिरफ्तार

चाईबासा से गुजर रहा मानसून ट्रफ, जानें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Hul Diwas in Ranchi: संताल हूल दिवस पर जागृत हुई आदिवासी प्रतिरोध की स्मृति

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version