गुमला. सदर प्रखंड अंतर्गत सिलाफारी गांव के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गैरमजरूआ आम मुख्य आवागमन पथ को बलपूर्वक अतिक्रमण कर घर बनाने पर रोक लगाने व पथ को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर उपायुक्त को आवेदन सौंपा है. ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि सदर अनुमंडल पदाधिकारी व सदर अंचलाधिकारी को भी दिया है. आवेदन में कहा है कि सिलाफारी में ग्रामीण जिस पथ को आवागमन के लिए उपयोग करते हैं. वह पथ गैर मजरूआ जमीन है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा बलपूर्वक उक्त पथ पर घर बनाया जा रहा है, जिससे आवागमन का पथ बंद हो जा रहा है और आवागमन करने में परेशानी हो रही है. आवेदन देने वालों में पंसस प्रभा देवी, वार्ड सदस्य मेनका देवी, ग्राम प्रधान देव सागर पहान, रामकुमार साहू, बी साहू, दिलीप कुमार साहू, हजारी साहू, नित्यानंद साहू, बनेश्वर साहू, छेदी लाल साहू, प्रफुल्ल साहू, राजकेश्वर साहू, दीपक कुमार, भूषण साहू, गुलाब साहू, अनमोल साहू, डोमन साहू, लोहरा साहू, सुरेंद्र साहू, कृष्णा साहू, नागेंद्र महतो, हरेंद्र कुमार साहू, राम साहू, कार्तिक साहू आदि शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें