गुमला. बसिया प्रखंड में बघमुंडा जलप्रपात है, जो जंगल, नदी व पहाड़ के बीच है. अद्भुत प्राकृतिक छटा सैलानियों को अपनी ओर खींचता है. दक्षिण कोयल नदी की इतरा कर बहती जलधारा जब पत्थरों के विशाल ढेर के बीच टकराती है, तो इसकी मधुर आवाज कानों को सुकून देती है. पहाड़ों से टकराने के लिए नदी का पानी तीन दिशाओं में बहता है. यही वजह है कि यह पिकनिक स्पॉट के रूप में विख्यात है. यहां सालों भर पर्यटक आते हैं. पर्यटकों की पहली पसंद व सालों भर पर्यटकों के इस क्षेत्र में आवागमन को देखते हुए पर्यटन विभाग गुमला ने इसके विकास की योजना तैयार की है. पर्यटन विभाग ने बाघमुंडा जलप्रपात के समीप कैफेटेरिया बनाने का प्लान तैयार किया है. जमीन की तलाश हो रही है. जैसे जमीन मिलेगी, यहां पर्यटकों की सुविधा के अनुसार कैफेटेरिया का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा यहां सेल्फी जोन भी बनेगा, जिससे पर्यटक अपनी सुंदर फोटो नदी की बहती धाराओं के साथ कैमरे व मोबाइल में कैद कर सकेंगे. वॉच टावर बनेगा, इसके लिए स्थल का चयन हो गया है. वॉच टावर से बाघमुंडा जलप्रपात की मनोरम दृश्य व आसपास के जंगलों की खूबसूरती को देख सकेंगे. बाघमुंडा जलप्रपात में उतरने वाली सीढ़ी में रेलिंग बनायी जायेगी. अभी सीढ़ी में रेलिंग नहीं होने से पर्यटकों को परेशानी व असुरक्षा महसूस होती है. इसलिए प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सीढ़ी में रेलिंग बनाने की योजना तैयार की है. इसके अलावा जगह-जगह पर सूचना बोर्ड लगेगा, जिसमें बाघमुंडा में किस तरफ घूमने जाये और किस तरफ नहीं जाये. इसकी जानकारी रहेगी. अभी पर्यटकों में अपनी गाड़ियों को खड़ी करने में परेशानी होती है. इसलिए यहां पार्किंग जोन बनाया जायेगा, जिससे पर्यटक सुरक्षित व बिना परेशानी के अपनी वाहनों को पार्किंग जोन में खड़ा कर सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें