बसिया. बसिया दक्षिण कोयल नदी पुल पर पुन: गुरुवार की अहले सुबह लगभग छह बजे एक कार दुर्घटना हो गयी. इस हादसे में ओड़िशा राज्य के बालंगिर का एक परिवार बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार बिहार के गया से लौट रहे अक्षय प्रसाद रथ (45), पत्नी आरती रथ (42), मां प्रभावती रथ (86) व दो बेटियों के साथ बालंगिर जा रहे थे, तभी कोयल नदी पुल के समीप सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से बचने के क्रम में पुल की रेलिंग से जा टकराये. इस हादसे में आरती रथ, प्रभावती रथ एवं अर्पिता रथ को हल्की चोट लगी हैं. हालांकि हादसे के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें