बसिया. विद्युत अवर प्रमंडल कामडारा के कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बसिया प्रखंड के लोंगा, तेतरा, कोनबीर, सिरबिड़ा, सायटोली आदि गांवों में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें बिजली चोरी करने के आरोप में लोंगा निवासी कुणाल कुमार साहू, विजय कुमार साहू, सिरबीड़ा निवासी चरकू साहू, सुकरा साहू, सायटोली निवासी दीपक कुजूर व नारायण मिश्रा के ऊपर विद्युत चोरी के आरोप में विद्युत अधिनियम के तहत बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापामारी टीम में तकनीकी सहायक लक्ष्मण साहू, मुसेबियुस कुल्लू, गंगा ओहदार समेत संवेदक कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें