चैनपुर. परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में तीन दिनी इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ. टूर्नामेंट में कॉलेज के चार हाउस पटेल हाउस, गांधी हाउस, नेहरू हाउस व शास्त्री हाउस के बीच खेला गया, जिसमें सभी टीमें एक दूसरे से लीग मैच खेली. सबसे अधिक अंक पाकर व गोल मार कर लड़कों के वर्ग में गांधी व नेहरू हाउस की टीम के बाच फाइनल खेला गया. इसमें गांधी हाउस की टीम ने नेहरू हाउस की टीम को 3-2 के अंतर से हरा कर चैंपियन बनी. वहीं लड़कियों के वर्ग में नेहरू हाउस की टीम ने शास्त्री हाउस की टीम को 4-3 से हरा कर चैंपियन बनी. अनुज लकड़ा व नीति साक्षी टोप्पो को टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट व बेनेदिक्त लकड़ा व आलमीन केरकेट्टा को फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. सभी टीम को पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना जरूरी है. मौके पर खेल समिति, कॉलेज के प्राध्यापक समेत विद्यार्थी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें