
गुमला. नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को गुमला में क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में आवासीय, डे बोर्डिंग, क्रीड़ा किसलय व खेलो इंडिया केंद्र के खिलाड़ियों समेत जिले भर से कुल 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने 11 किमी लंबी दौड़ लगायी. इसमें बालक वर्ग में प्रथम आकाशदीप किंडो, द्वितीय सुदर्शन उरांव व तृतीय स्थान पर रवि उरांव रहा. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम प्रीति बिलुंग, द्वितीय दीपिका सोरेन व तृतीय स्थान पर सुमन उरांव रही. प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को नशा उन्मूलन की शपथ दिलायी गयी. जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने और नशे के दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से युवा खिलाड़ियों के बीच क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन द्वारा ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करते हुए युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की पहल की जा रही है. मौके पर सदर अस्पताल गुमला के डीएस सुनील राम, प्रशिक्षिका बीना केरकेट्टा, प्रशिक्षक मनोज कुमार पाल, इमरान अली, रिजवान अली, महावीर राम लोहरा, सुनील उरांव आदि मौजूद थे.
सहियाओं का चयन 23 जून से
गुमला. सहिया का चयन शहर के पांच स्थानों पर किया जायेगा. इसमें 23 जून को वार्ड 19 के मुरली बगीचा तालाब मंदिर के पास सुबह 10:30 बजे सहिया का चयन होगा. वहीं 24 जून को वार्ड आठ के घाटो बगीचा बजरंग बली मंदिर के पास सुबह 10:30 बजे, 25 जून को वार्ड 10 के हुसैन नगर रिजवान जेनरल स्टोर के पास सुबह 10:30 बजे व 26 जून को वार्ड सात शांति नगर कब्रिस्तान के पीछे बड़ा मैदान के पास सुबह 10:30 बजे होगा. उक्त सहिया चुनाव में उक्त तिथि को संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद बीटीटी, सहिया साथी व संबंधित आंगनबाड़ी सेविका मौजूद रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है