बढ़ती जनसंख्या देश के लिए बड़ी चुनौती : डीडीसी

विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार कल्याण पखवारा शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2025 11:26 PM
an image

गुमला. सदर अस्पताल के सभागार में विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार कल्याण पखवारा शुरू हुआ. इसका उद्घाटन डीडीसी दिलेश्वर महतो, सीएस डॉक्टर शंभूनाथ चौधरी, डीएस डॉक्टर अनुपम किशोर, डीआरसीएचओ डॉक्टर सुनील राम द्वारा संयुक्त रूप से किया. मौके पर जागरूकता रथ और रैली निकाली गयी. डीडीसी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के लिए बड़ी चुनौती है. हमें जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता फैलाने और परिवार कल्याण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. सीएस डॉक्टर शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि परिवार कल्याण पखवारा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनमें स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता रैली और सत्र शामिल हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे परिवार कल्याण कार्यक्रमों का लाभ उठायें और अपने परिवार को स्वस्थ और सुखी बनाने के लिए काम करें. डीएस डॉक्टर अनुपम किशोर और डॉक्टर सुनील राम ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक जया खाखा, जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिनीत आनंद, जिला डाटा प्रबंधक राजीव कुमार, सहिया सभी स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए.

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली

गुमला. क्लाॅथ बैग व पेपर बैग के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ट्रूप संख्या 18/46 झारखंड बटालियन एनसीसी डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के एनसीसी कैडेट्स ने नगर में जागरूकता रैली निकाली. रैली शहर के महत्वपूर्ण मार्गों से होकर गुजरी. स्कूल के एचएम डॉ रमाकांत साहू ने कैडेट्स के बनाये रंग-बिरंगे आकर्षक बैग्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए. यह एक अनिवार्य जिम्मेदारी है. मौके पर सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड आफिसर अभिजीत झा समेत एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे. इस एक्टिविटी में कैडेट स्वाति कुमारी, चाहत चितलांगिया, अनुष्का कुमारी, पलक सिंह, रानी उरांव, अनन्या पाठक, आस्था भगत, नव्या जायसवाल, रीतू कुमारी, ध्रुव राज, समर्थ सिन्हा, प्रत्युष राज, वर्षा भगत, पल्लवी जायसवाल, प्राप्ति कुमारी, खुशी प्रिया, अपूर्वा श्री, अनिशा कुमारी, पल्लवी मिश्रा, सिद्धि कुमारी सिंह, सृष्टि साह, अदिति पांडे, सौम्या कच्छप, रजत खरवार, उन्नत राज, विकास दास, शौर्य प्रसाद, अनिमेष कुमार शाही, अभय कुमार साहू, आलोक लकड़ा, तरुण कुमार, जसवंत सिंह, अथर्व सिंह, श्रेयस शौर्य, प्रणव सिंह, आयुष राज गोप, अभिजीत कुमार, अनुज कुजूर, आर्यन राज, वेदांश केशरी, ज्ञानदीप कुमार साहू, शौर्य राज, प्रियेश कुमार ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version