गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में चेंबर प्रतिनिधि मंडल गुमला के नगर परिषद प्रशासक सारजेन मरांडी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर नगर की समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में मुख्य रूप से उल्लेख किया गया है कि डीएसपी रोड में कई जगहों पर जल जमाव व नालियों के ऊपर स्लैब नहीं होने से परेशानी हो रही है. इसका निराकरण प्रमुखता से किया जाये. इसके बाद गुमला शहर के हृदय स्थल टावर चौक का सुंदरीकरण की मांग पहले की जा चुकी थी. परंतु कोई सार्थक पहल नहीं हो पायी है. बरसात शुरू होने से पहले नगर के सभी स्ट्रीट लाइट को व्यवस्थित करने की मांग की गयी तथा सभी वार्डों की नालियों के साफ-सफाई बरसात शुरू होने से पहले हो जानी चाहिए थी. पदाधिकारी की तरफ से सकारात्मक संकेत दिया गया. डीएसपी रोड जल जमाव की समस्या एक हफ्ते के अंदर ठीक करने की बात कही गयी. टावर चौक सुंदरीकरण के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्राचार करने की बात कही. नगर में नालियों के साफ-सफाई व स्ट्रीट लाइट को मरम्मत करने का काम बरसात शुरू होने से पहले करने की बात कही गयी. मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, सचिव बबलू वर्मा, बृज फोगला मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें