घाघरा. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने शनिवार को घाघरा प्रखंड में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं और संस्थानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत पुस्तकालय भवन से हुई, जहां बच्चों की उपस्थिति अधिक पायी गयी. डीसी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चे पुस्तकालय की सुविधाओं का लाभ उठायें. इसके बाद डीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घाघरा पहुंचीं. उन्होंने वहां दवा स्टॉक, लेबर रूम, डायलिसिस सेंटर और डॉक्टर्स चेंबर समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. गर्भवती महिलाओं से स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता पर फीडबैक लिया गया और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुशल एक्का को आवश्यक निर्देश दिये गये. डायलिसिस सेंटर की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए डीसी ने कई दिशा-निर्देश दिये. एंबुलेंस के खराब होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने नयी एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही, ताकि सेवाएं बाधित न हों. अस्पताल परिसर में स्टाफ रूम की सीपेज और पीसीसी सड़क निर्माण की मांग पर उन्होंने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया. अंत में डीसी आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं, जहां उन्होंने नामांकन पंजी, बच्चों की उपस्थिति पंजी और अन्य दस्तावेजों की जांच की. निरीक्षण के दौरान सीओ आशीष कुमार मंडल, बीडीओ दिनेश कुमार, थाना प्रभारी पुनीत मिंज, बीपीओ बेबी कुमारी, पुष्पा टोप्पो समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें