स्वेच्छा से आगे आकर रक्तदान करें : डीसी

विश्व थैलेसीमिया दिवस पर लगा रक्तदान शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2025 10:02 PM
an image

गुमला. विश्व थैलेसीमिया दिवस पर गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका शुभारंभ उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने रक्तदान कर किया. शिविर में कई अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों समेत युवाओं ने रक्तदान किया. उपायुक्त ने आमलोगों से आगे आकर स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की. कहा कि आपका एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है. विशेषकर थैलेसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराना आवश्यक है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि समय पर रक्त नहीं मिलने से पीड़ित मरीजों को परेशानी होती है. उपायुक्त ने अस्पताल परिसर स्थित थैलेसीमिया सेंटर में उपचार के लिए पहुंचे बच्चों से मुलाकात कर खिलौने दिये और उनसे बातचीत की. साथ ही अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने देने की बात कही.

सड़क मरम्मत कराने की मांग

पालकोट. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर पालकोट कुलूकेरा के दमकारा मोड़ से पानीसानी ग्राम तक सड़क मरम्मत कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम अभियंत्रण संगठन द्वारा 40 वर्ष पूर्व निर्मित दमकारा मोड़ से भाया कुलूकेरा, फुटकलटोली, नीमटोली से पानीसानी ग्राम तक लगभग डेढ़ किमी रोड जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. सड़क का बोल्डर उखड़ कर सड़क पर फैल जाने से आम ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उक्त मार्ग में सड़क मरम्मत करने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में अजित विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, शिवशंकर सिंह, पीटर उरांव, पारस राम, अशोक राम वर्मा के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version