गुमला. विश्व थैलेसीमिया दिवस पर गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका शुभारंभ उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने रक्तदान कर किया. शिविर में कई अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों समेत युवाओं ने रक्तदान किया. उपायुक्त ने आमलोगों से आगे आकर स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की. कहा कि आपका एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है. विशेषकर थैलेसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराना आवश्यक है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि समय पर रक्त नहीं मिलने से पीड़ित मरीजों को परेशानी होती है. उपायुक्त ने अस्पताल परिसर स्थित थैलेसीमिया सेंटर में उपचार के लिए पहुंचे बच्चों से मुलाकात कर खिलौने दिये और उनसे बातचीत की. साथ ही अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने देने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें