सावन माह की दूसरी सोमवारी शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बम बम भोले से गूंजा गुमलागुमला. गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में स्थित शिवालयों में बम बम भोले से गूंज उठा. शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ लगी रही. सुबह से शम तक भक्त शिव मंदिरों में दिखे और जलाभिषेक करते नजर आये. कई शिवालयों में दूसरे राज्य व जिला से भी भक्त गुमला पहुंचे और पूजा की.
संबंधित खबर
और खबरें