घाघरा. इटकीरी नवाडीह गांव में रविवार की सुबह बिजली विभाग की लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गयी. खेत जोतने जा रहे किसान बुधमन उरांव (45) की मौत टूटे बिजली तार की चपेट में आने से हो गयी, साथ ही उनके दोनों बैलों की भी जान चली गयी. बुधमन अपने खेत की जुताई के लिए बैलों के साथ घर से निकले थे. रास्ते में गिरा हुआ बिजली का तार नजर नहीं आया और दोनों बैल करंट की चपेट में आ गये, उन्हें बचाने की कोशिश में बुधमन भी करंट की चपेट में आ गये, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में शोक व आक्रोश का माहौल है. मृतक की पत्नी सूरतमुनी देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांववालों का कहना है कि इलाके में लगे अधिकतर बिजली के तार पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ. मौके पर पहुंची घाघरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, बिजली विभाग के एसडीओ ने कहा है कि घटना की सूचना मिल चुकी है और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें