सिसई. भरनो थाना के कुसुमबाहा मारासिल्ली गांव निवासी शंभू उरांव (30) ने बीते मंगलवार की रात को अपनी ससुराल बरगांव बरटोली सिसई में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बुधवार की सुबह सिसई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार शंभू की पत्नी व बच्चे कुछ दिन पहले मायके गये थे. इधर मंगलवार की शाम को शंभू नशे की हालत में अपनी ससुराल बरगांव बरटोली पहुंचा. शंभू बच्चों की पढ़ाई की बात कर बच्चों से मारपीट करने लगा. इस पर उसकी पत्नी बीचबचाव करने लगी. पत्नी के बीचबचाव से नाराज होकर शंभू कमरे से बाहर निकला और बरामदे में सो गया. नशे की हालत में होने के कारण शंभू को परिजन वहीं सोता छोड़ कर कमरे में सो गया. सुबह जब वे बाहर निकले, तो शंभू को फांसी पर लटकते देखा. आनन-फानन में शंभू को फंदे से नीचे उतारा गया. लेकिन तब तक उसकी मौत ही चुकी थी. घटना के बाद पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें