अबुआ आवास को जल्द से पूरा करें

अबुआ आवास को जल्द से पूरा करें

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2025 10:50 PM
an image

जारी. प्रखंड की जरडा पंचायत में शुक्रवार को डीटीओ राकेश कुमार गोप ने निरीक्षण किया. सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र भिखमपुर के मध्याह्न भोजन की जांच की गयी और बच्चों की हाइट वजन को मापने समेत रजिस्टर और उपस्थिति चेक की गयी. स्वास्थ्य केंद्र भिखमपुर का निरीक्षण करते हुए दवा की भी जानकारी ली और साफ-सुथरा रखने की बात कही. इसके बाद बरवाडीह में लाभुक जंतरी देवी का सरकार द्वारा बन रहे अबुआ आवास को जल्द से पूरा करने की बात कही. मनरेगा कूप निर्माण लाभुक नीरा देवी को कुआं को जल्द से पूरा करने का निर्देश दिया. पीडीएस दुकान जरडा नूरी महिला समूह की वितरण व स्टॉक की रजिस्टर भी चेक किया और कहा कि पीडीएस दुकान प्रतिदिन खोलने की बात कही. मौके पर मुखिया विनय एक्का, बीपीओ आजाद कुमार, पंचायत सेवक अमित कुमार साहू, अरुण साहू, प्रदीप लकड़ा, रोजगार सेवक परशुराम मौजूद थे.

11 छात्रों के बीच साइकिल वितरित

जारी. झारखंड शिक्षा परियोजना से प्राप्त 11 साइकिलों का वितरण शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र जारी में बीइइओ प्रीति कुमारी कुजूर व बीपीएम सरफराज अंसारी ने संयुक्त रूप से निःशुल्क वितरण किया गया. बीपीएम सरफराज अंसारी ने बताया कि झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा सामान्य जाति के बालक बालिकाओं को जो वर्ग आठ में सत्र 2023-2024 में अध्ययनरत थे. उन्हें साइकिल वितरण किया गया. साइकिल प्राप्त कर सामान्य जाति के बच्चों में खुशी देखी गयी. प्रीति कुमारी कुजूर ने बच्चों से कहा कि अब आपलोग स्कूल समय पर जा सकेंगे. क्योंकि अब आप लोगों को साइकिल मिल गयी. मौके पर बीआरपी रीना कुमारी, निर्भय कुमार, सेवंती कुमारी, सीआरपी दिनेश नंद, माता शरण कुजूर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version