जारी. प्रखंड की जरडा पंचायत में शुक्रवार को डीटीओ राकेश कुमार गोप ने निरीक्षण किया. सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र भिखमपुर के मध्याह्न भोजन की जांच की गयी और बच्चों की हाइट वजन को मापने समेत रजिस्टर और उपस्थिति चेक की गयी. स्वास्थ्य केंद्र भिखमपुर का निरीक्षण करते हुए दवा की भी जानकारी ली और साफ-सुथरा रखने की बात कही. इसके बाद बरवाडीह में लाभुक जंतरी देवी का सरकार द्वारा बन रहे अबुआ आवास को जल्द से पूरा करने की बात कही. मनरेगा कूप निर्माण लाभुक नीरा देवी को कुआं को जल्द से पूरा करने का निर्देश दिया. पीडीएस दुकान जरडा नूरी महिला समूह की वितरण व स्टॉक की रजिस्टर भी चेक किया और कहा कि पीडीएस दुकान प्रतिदिन खोलने की बात कही. मौके पर मुखिया विनय एक्का, बीपीओ आजाद कुमार, पंचायत सेवक अमित कुमार साहू, अरुण साहू, प्रदीप लकड़ा, रोजगार सेवक परशुराम मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें