घाघरा. डीडीसी दिलमेश्वर महतो ने बुधवार को बेलागड़ा पंचायत के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वर्ष 2023-24 के बिरसा संवर्धन कूप निर्माण का निरीक्षण किया. साथ ही कूप से होनेवाले सिंचाई भूमि पर लगे मक्का की खेती को देख कर कृषक को प्रोत्साहित किया. अबुआ आवास के लाभुकों से मिले. लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए प्रेरित किया. आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलागड़ा में किये जा रहे उपचार मरीज, दवा संग्रह की जानकारी ली. मसरिया डैम के पास हो रहे कैंटीन व विश्राम स्थल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही बेलागड़ा गांव स्थित राशन डीलर के दुकान पहुंच रजिस्टर पंजी समेत जांच की. मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार, बीपीओ बेबी कुमारी, आवास कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार, बेलागड़ा मुखिया रानी उरांव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें