डुमरी. प्रखंड स्थित प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बाबा टांगीनाथ धाम परिसर सावन के पहली सोमवारी के लिए सज धज कर तैयार हो गया है. इसके लिए बाबा टांगीनाथ धाम विकास समिति व प्रखंड प्रशासन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह सुविधा व्यवस्था की गयी है. ताकि प्रथम सोमवारी को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. समिति के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि सोमवार को टांगीनाथ धाम पूजा पाठ करने के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्था कर दी गयी है. जिसमें श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था, पार्किंग, शौचालय, ठहरने के लिए शेड की साफ सफाई की सुविधा सहित अन्य तरह की व्यवस्था कर ली गई है. श्रद्धालुओं को किसी तरह परेशानी या किसी प्रकार की जानकारी देने के कंट्रोल रूम बनाया गया है. सभी श्रद्धालुओं को झरने की ओर सीढ़ी से होकर मुख्य मंदिर तक जाने मार्ग बनाया गया है. पानी टंकी समीप से श्रद्धालुओं को मुख्य मंदिर तक जाने के लिए महिला पुरुष के लिए अलग अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. जो सीधे मुख्य मंदिर तक जायेगी. जहां श्रद्धालु सिर्फ जल ले जा सकेंगे. मुख्य मंदिर के बाहर बायीं तरफ त्रिशूल के समीप शिवलिंग के पास नारियल का संकल्प किया जायेगा. पूजा के पश्चात देवी मंदिर के पास बने सीढ़ी से नीचे जाने वाले रास्ते को निकासी द्वारा बनाया गया है. उन्होंने कि सावन महीने भर रोजाना समिति और भक्तजनों के सहयोग से रोजाना सामूहिक भंडारा चलाया जायेगा. जो नीचे बने विवाह मंडप के समीप व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के दृष्टि से पूरे मंदिर व मेले परिसर में समिति और पर्यटन विभाग गुमला की ओर से लगभग 25 से 30 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जो पूरे धाम परिसर की निगरानी करेगी. साथ ही समिति की ओर से वोलिंटियर्स की तैनाती की जायेगी. झरने जाने की ओर मोबाइल टावर के समीप शौचालय की व्यवस्था की गयी है. मंदिर परिसर में कार्यालय की समीप, मंदिर जाने वाले रास्ते व मंदिर के नीचे विवाह मंडप के समीप पेयजल की व्यवस्था की गई है. पहली सोमवारी को लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं की आने संभावना बतायी गयी. पार्किंग की व्यवस्था मंदिर निकासी वाले सड़क के दोनो ओर गई है. पूजा सामग्री व प्रसाद की दुकानों की व्यवस्था मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर की गयी है. 17 जुलाई तक छुतका के कारण बैगा लोग मंदिर नहीं आयेंगे. श्रद्धालुओं को पहली सोमवारी को अपने से पूजा पाठ करना होगा. थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर धाम परिसर मे सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता व्यवस्था किया गया है. पहली सोमवारी को पुलिस अधिकारियों के अलावे लगभग 50 से अधिक की संख्या में महिला पुरुष के जवान तैनात रहेंगे. पूरे धाम परिसर में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. कंट्रोल रूम से सभी ओर श्रद्धालुओं को दिशा निर्देश जारी किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें