गुमला. जिले में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को गति देने के लिए डीएसइ नूर आलम खां ने सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों के लिए विशेष निर्देश जारी किया है. इसके तहत प्रत्येक विद्यालय अपने पोषक क्षेत्र में 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी असाक्षर व्यक्तियों की पहचान के लिए व्यापक सर्वेक्षण करेंगे. सर्वेक्षण का यह कार्य 10 दिनों के अंदर पूरा करते हुए संबंधित असाक्षरों को स्वयंसेवकों के साथ टैग किया जायेगा. असाक्षरों को स्वयंसेवकों से टैग करने का कार्य संबंधित विद्यालयों द्वारा किया जाना है. साथ ही प्रत्येक विद्यालय में जन चेतना केंद्र की स्थापना कर सुविधाजनक समय पर साक्षरता कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. डीएसइ ने स्पष्ट किया है कि सर्वेक्षण की प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन इंट्री अनिवार्य रूप से की जानी है. यदि किसी विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अब कोई असाक्षर नहीं हैं, तो उस विद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. डीएसइ ने बताया कि विद्यालयों को 26 जुलाई 2025 तक हर हाल में सर्वेक्षण कार्य पूरा करना होगा और इस माह के अंत तक चिन्हित असाक्षरों के लिए जन चेतना केंद्र के माध्यम से साक्षरता कक्षाएं शुरू की जायेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें