प्रतिनिधि, बसिया बसिया प्रखंड के संत अन्ना चर्च कोनबीर नवाटोली में शनिवार को दृढ़ीकरण संस्कार समारोह हुआ. गुमला धर्मप्रांत के बिशप स्वामी लीनुस पिंगल एक्का ने विधिवत रूप से 530 बच्चों को यह पवित्र संस्कार प्रदान कराये. बिशप ने अपने संदेश में कहा है कि दृढ़ीकरण संस्कार सात पवित्र संस्कारों में एक महत्वपूर्ण संस्कार है. जिससे ख्रीस्तीय विश्वास और अधिक मजबूत होता है. उन्होंने कहा कि यह संस्कार हमें यह विश्वास देता है कि हम ख्रीस्त विश्वास में दृढ़ हो रहे हैं. जो हमें माता-पिता द्वारा बपतिस्मा के रूप में प्राप्त होता है. इस संस्कार के माध्यम से हम अपने विश्वास को और गहराई से जीने का प्रयास करते हैं. बिशप ने बताया कि संस्कार का अर्थ है अंदर की कृपा का बाहरी चिह्न, जो प्रभु यीशु द्वारा पवित्र आत्मा के माध्यम से हमें प्राप्त होता है. उन्होंने बताया कि पवित्र आत्मा बच्चों के ऊपर उतरता है और उनके हृदय को बदल देता है. जैसे पहले चेलों के साथ हुआ था. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पवित्र आत्मा जब चेलों पर उतरा था. तब वे डर से मुक्त होकर निर्भिकता से यीशु ख्रीस्त का प्रचार करने लगे थे. उसी प्रकार यह संस्कार बच्चों के विश्वास को दृढ़ कर, उन्हें भविष्य में धर्मनिष्ठ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है. समारोह में श्रद्धा, भक्ति व आशीर्वाद का अद्भुत वातावरण देखने को मिला. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर अगस्तुस, फादर जॉन, फादर सिप्रियन कुजूर, फादर अमृत, फादर सिप्रियन कुल्लू, फादर निकोलस, सिस्टर बिमला, सिस्टर अधूरा, सिस्टर ममता, सिस्टर जोस्फीन, सिस्टर कांति समेत सैकड़ों ख्रीस्तीय धर्मावलंबी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें