कांग्रेस ने मनायी राजीव गांधी की पुण्यतिथि

कांग्रेस ने मनायी राजीव गांधी की पुण्यतिथि

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2025 11:35 PM
an image

गुमला. गुमला जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिला महासचिव फिरोज आलम ने कहा कि गुमला परिसदन भवन में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया. कहा कि राजीव गांधी एक भारतीय राजनेता व पायलट थे. उन्होंने 1984 से 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में काम किया. उन्होंने मात्र 40 वर्ष की आयु में सबसे कम उम्र के भारतीय प्रधानमंत्री का पदभार संभाला. मिन्हाज खान ने कहा कि आज सांप्रदायिकता देश में नये सिरे से जड़े जमा रही हैं. तब या रेखांकित करना बहुत आवश्यक है कि सांप्रदायिकता के खिलाफ राजीव गांधी की दृष्टि व दिशा दोनों बहुत स्पष्ट थी. वे जाति, धर्म व सांप्रदायिक के संकीर्ण दायरे से देश को उबारना चाहते थे. उनका प्रयास था कि भारत पारंपरिक सद्भावना का एक ऐसा गुलदस्ता बने, जो नवनिर्माण के साथ विकास की मंजिल की ओर निरंतर बढ़ता रहे. मीर हमीद ने कहा कि दिसंबर 1984 के आम चुनाव में देश की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में अभूतपूर्व जनादेश दिया. राजीव गांधी एक ऐसे राजनीतिज्ञ नेता थे, जिन्होंने हमेशा अपने समय से आगे देश के उत्कर्ष को सोचा. राजीव गांधी भारत में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रमुख सूत्रधार थे. मौके पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मीर हामिद, सहकारिता जिलाध्यक्ष मिन्हाज खान, जयंती टोप्पो, अमन टोप्पो आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version