गुमला. बारवे उच्च विद्यालय चैनपुर में विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिभा खोज सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही छात्रों को साइबर अपराध, नशापान व सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. मौके पर छात्रों ने साइबर अपराध के खिलाफ अपने घर परिवार व गांव के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया. वहीं नशापान से दूर रहते हुए यातायात नियमों का पालन खुद भी करने व दूसरों को भी प्रेरित करने की बात कही. मौके पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के तहत भाषण, निबंध लेखन, गायन, डांस, रंगोली प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए स्कूल को चार ग्रुप में बांटा गया था, जिसमें सुभाष चंद्र बोस दल, शास्त्री दल, नेहरू दल व पटेल दल थे. सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आयोजन समिति के अध्यक्ष फादर अजीत कुमार एक्का, सुचित अरुणोदय टोप्पो, मानती बाड़ा ने अच्छे ढंग से सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया.
संबंधित खबर
और खबरें