Corona Pandemic : एक पूर्व अधिकारी के घर रांची गया युवक होम क्वारेंटाइन, परिवार के 13 लोगों की भी थर्मल गन से हुई जांच

रांची निवासी एक पूर्व अधिकारी, अब स्वर्गीय (कोरोना पॉजिटिव) के घर गये गुमला के एक युवक को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है. उसका सैंपल भी लेकर रांची भेजा गया है. उक्त युवक को अपने ही घर के एक अलग कमरे में रखा गया है. वहीं, उक्त परिवार के अन्य 13 सदस्यों का थर्मल गन से जांच की गयी.

By Panchayatnama | April 21, 2020 9:23 PM
an image

दुर्जय पासवान

गुमला : रांची निवासी एक पूर्व अधिकारी, अब स्वर्गीय (कोरोना पॉजिटिव) के घर गये गुमला के एक युवक को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है. उसका सैंपल भी लेकर रांची भेजा गया है. उक्त युवक को अपने ही घर के एक अलग कमरे में रखा गया है. वहीं, उक्त परिवार के अन्य 13 सदस्यों का थर्मल गन से जांच की गयी. इसमें बच्चे भी शामिल हैं. जांच टीम के अनुसार, थर्मन गन से जांच नॉर्मल पाया गया है. हालांकि, परिवार के सभी सदस्यों को घर पर ही रहने के लिए कहा गया है. वहीं, युवक को जिस कमरे में रखा गया है, उस कमरे के बाहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारेंटाइन का पर्चा चिपकाया गया है.

Also Read: Coronavirus Death : झारखंड में कोरोना से एक और मौत, जानिए 31 मार्च से अब तक कोरोना ने कैसे ढाया कहर और क्या है अच्छी खबर

मंगलवार को सहिया सैयदा खातून व नूरी ने मोहल्ले में जाकर परिवार के सभी सदस्यों की जांच की. थर्मल गन से जांच के अलावा सभी को मास्क दिया गया. सिविल सर्जन डॉक्टर विजया भेंगरा के निर्देश पर परिवार के सभी सदस्यों के हाथ में होम क्वारेंटाइन (एचक्यू) का स्टांप लगाया गया है. इधर, समाजसेवी मोहम्मद मिन्हाज ने कहा है कि कुछ लोग स्वत: कोरोना टेस्ट कराने को तैयार हुए हैं. इसकी सूची बन गयी है. स्वास्थ्य विभाग से मिलकर सभी की टेस्ट करायी जायेगी.

Also Read: झारखंड में 4 कोविड-19 मरीज हुए ठीक, बोले CM हेमंत- कोरोना से लड़ाई में जीत का आगाज, कोरोना योद्धाओं को नमन

कोरोना वायरस को लेकर गुमला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस की जांच के लिए लगातार सैंपल लेकर रिम्स रांची भेजा जा रहा है. वहीं मंगलवार को छह सैंपल भेजा गया है, जिसमें दो सैंपल सड़क हादसे में मारे गये युवकों का है. वहीं चार सैंपल गुमला के कौशल नर्सिंग में संचालित क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे चार लोगों का है. इस प्रकार अबतक गुमला स्वास्थ्य विभाग से 109 लोगों का सैंपल रांची भेजा जा चुका है, जिसमें 28 लोगों का निगेटिव आया है. वहीं 22 अप्रैल को डुमरी के 11, बिशुनपुर के एक व घाघरा के एक व्यक्ति का सैंपल रांची भेजने की तैयारी है. सभी को सैंपल प्राप्त हो गया है. सिर्फ रांची भेजना बाकी रह गया है.

Also Read: रिम्स की ई-ओपीडी शुरू, पहले दिन 66 मरीजों को मिला परामर्श

मुसलिम समाज के मोहम्मद मिन्हाजुददीन ने कहा है कि 22 अप्रैल को दिन के 11 बजे से अंजुमन इस्लामियां अस्पताल, इस्लामपुर में लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया जायेगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. मंगलवार को अस्पताल को सेनेटाइज भी किया गया है, जिससे लोगों को अस्पताल आकर कोरोना जांच के लिए सैंपल देने में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

Also Read: कोरोना संक्रमण से रांची के पूर्व डीडीसी की मौत के बाद बरियातू में शुरू हुई सघन जांच

मिन्हाजुद्दीन ने कहा है कि तबलीगी जमात के मौलाना साद के आह्वान पर तबलीगी जमात से संबंधित लोगों की जांच की व्यवस्था की गयी है. जो लोग जांच कराना चाहते हैं वे सिविल सर्जन से संपर्क कर अंजुमन इस्लामियां अस्पताल, इस्लामपुर में दिन के 11 बजे आ सकते हैं. उन्होंने सभी लोगों से अपील किया है कि जांच कराने में डरे नहीं, बल्कि सहयोग करें. सभी खुद आकर जांच कराएं, ताकि लोगों में जो भ्रम फैला है उस भ्रम को दूर किया जा सके. इधर, सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग, गुमला द्वारा टीम का गठन कर दिया गया है. गठित टीम अस्पताल जाकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version