हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि लेढ़ा ठेसा टोंगरी खदान के समीप एक युवक की हत्या कर दी गयी है. एसपी द्वारा टीम का गठन कर छापामारी करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. हत्या के कारणों के संबंध में बताया कि मृतक दुर्गा खड़िया का अपनी पहली पत्नी से झगड़ा-झंझट चल रहा था. इधर, दुर्गा खड़िया ने दूसरी युवती से शादी कर ली थी. इस कारण मृतक की पहली पत्नी के पिता पैरू खड़िया को यह नागवार गुजर रहा था. उसने अपने परिवार के सदस्यों व पड़ोसी लोगों के साथ मिलकर दुर्गा खड़िया की हत्या कर दी. इस कांड में दो अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस शीघ्र ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. छापामारी में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसआइ विवेक चौधरी, बुलेट गोराई, प्रेम सागर सिंह, सुदामा राम सहित पुलिस जवान शामिल थे.
Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने हूल दिवस पर क्रांतिकारियों को किया नमन, बोले-पराक्रमियों के शौर्य की दिलाता है याद
घर से बुलाकर ले गये थे
मृतक की मां पुटी देवी ने बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे उसका बेटा दुर्गा खड़िया अपने घर में सोया हुआ था. उसी समय शिवा खड़िया, मगधा खड़िया, बिंदेश्वर उर्फ चाटू खड़िया, दिनेश उर्फ ढेमना खड़िया व अजीत खड़िया उर्फ टिकला सभी लोग उसके घर आये और उसके बेटे दुर्गा खड़िया को ठग कर घर से ले गये. गांव का लड़का लोग ले गया है. सो रात में वहीं सो गया होगा. यह सोचकर रात में खोजबीन नहीं की. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा पता चला कि खदान के बगल में उसके बेटे दुर्गा खड़िया की हत्या पत्थर से कूच कर दी गयी है.
Also Read: हूल दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन की जेन नेक्स्ट ई-हॉस्पिटल सिस्टम की सौगात, विशेषज्ञ डॉक्टर से ले सकेंगे परामर्श