झारखंड में बकरी चोरी करने आये छत्तीसगढ़ के लोगों की जमकर हुई कुटाई

Crime News Jharkhand: पुलिस बकरी चोरों का पीछा करते हुए उस जगह पहुंची, जहां गाड़ी छोड़कर चोर भागे थे. गाड़ी के साथ दो बकरियों को जब्त कर लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जंगल से चोरों को खदेड़कर धर दबोचा और जमकर धुलाई कर दी. राहुल कुशवाहा को गंभीर चोट लगी है. गोलुआ खान का दायां पैर, गोलू खान का हाथ, पुस्तक दास का बायां पैर टूट गया है.

By Mithilesh Jha | May 26, 2025 8:04 PM
an image

Crime News Jharkhand| गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला अंतर्गत डुमरी थाना क्षेत्र में बकरी चोरी के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को 4 बकरी चोरों को खदेड़कर जंगल से पकड़ा और उनकी जमकर कुटाई कर दी. इसके बाद सभी चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों का इलाज सीएचसी डुमरी में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि आरोपियों में राहुल कुशवाहा (24) पिता शोभा कुशवाहा, ग्राम रायकेरा, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा, गोलुआ खान (44) ग्राम बीमड़ा, थाना बगीचा, जिला जशपुर, गोलू खान (24) पिता इनायत खान ग्राम अंबिकापुर, थाना कोतवाली, जिला सरगुजा एवं पुस्तक दास (21) पिता लब्दू दास, ग्राम महेशपुर, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा शामिल हैं. सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.

मुखिया की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस

पुलिस ने यह भी कहा कि ये चारों सोमवार को गोलुआ खान की कार (नंबर CG13Z9112) में बकरी लादकर भागने के दौरान कोकावल गांव में घुसे. इसकी सूचना उदनी मुखिया डेविड मिंज ने डुमरी थाना को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नवाडीह चौक और जायरागी चौक पर बेरिकेडिंग की, जिसे देख चोर रजावल की ओर भागे. यहां से आगे सड़क नहीं थी. इसकी वजह से चोर गाड़ी को छोड़कर जंगल की ओर भाग गये.

पब्लिक की पिटाई से बकरी चोर गंभीर रूप से घायल

पुलिस बकरी चोरों का पीछा करते हुए उस जगह पहुंची, जहां गाड़ी छोड़कर चोर भागे थे. गाड़ी के साथ दो बकरियों को जब्त कर लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जंगल से चोरों को खदेड़कर धर दबोचा और जमकर धुलाई कर दी. राहुल कुशवाहा को गंभीर चोट लगी है. गोलुआ खान का दायां पैर, गोलू खान का हाथ, पुस्तक दास का बायां पैर टूट गया है.

गोलुआ खान ने बनाया था बकरी चोरी का प्लान

घायल गोलू खान ने बताया कि उन तीनों को गोलुआ खान ने फोन करके अपने घर के पास बीमड़ा गांव में बुलाया था. इसके बाद गोलुआ खान बकरी चोरी का प्लान बताया. फिर सभी मिलकर उसी की कार से रात 9 बजे निकले. रास्ते में लोरो घाट के पास खाना खाया. चैनपुर होकर डुमरी घुसे, जहां से जैरागी रोड होते हुए छत्तीसगढ़ बॉर्डर तक करीब रात 2 बजे पहुंचे. वहां एक बस्ती के पास लोग गाड़ी में बैठे रहे और दो लोगों ने जाकर दो बकरियां चुरायी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जंगल में दौड़ाकर ग्रामीणों ने बकरी चोरों को पकड़ा

इसके बाद एक और घर के पास रुके, जहां कुछ लोग थे. उन लोगों को शक हुआ, तो सभी वहां से फिर डुमरी की ओर भागे, लेकिन तब तक सभी सड़कों पर ब्रेकर लगा दिये गये. इसके वजह से गांव बंदुआ, मझगांव, औखरगढ़ा, लुच्चुतपाठ में भागते रहे. अंत में पब्लिक की वाली भीड़ को देखते हुए रजावल गांव के समीप रास्ता आगे नहीं होने के कारण गाड़ी खड़ी करके जंगल में भाग गये. उग्र भीड़ ने सभी को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.

डुमरी थाना की पुलिस ने मामला दर्ज किया

पुलिस ने चोरों को घटनास्थल से अपने कब्जे में लिया और सीधे सीएचसी डुमरी ले आयी, जहां सभी का प्राथमिक उपचार कराकर गुमला भेज दिया गया. डुमरी पुलिस ने थाने में मामला दर्ज करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें

26 मई 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर? रसोई गैस कहां हुआ सस्ता, कहां महंगा, यहां देखें

Koderma News: कोसमाडी गांव में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला

आतंकवाद पर राजनीति! भाजपा ने पूछा- सुप्रियो झामुमो के प्रवक्ता हैं या पाकिस्तान के?

Naxal Encounter: लातेहार में नक्सल कमांडर मनीष का ‘द एंड’, CRPF हमलों के मास्टरमाइंड को पुलिस ने मार गिराया

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version