चैनपुर. गुमला के सिविल सर्जन नवल किशोर ने शुक्रवार को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि कई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित थे. सिविल सर्जन ने अनुपस्थित कर्मचारियों को फोन लगा कर फटकार लगायी और कहा कि बिना सूचना दिये जो भी कर्मचारी अनुपस्थित हैं, उनका वेतन रोका जायेगा और उन पर कार्रवाई की जायेगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी के सवाल पर सिविल सर्जन नवल किशोर ने कहा कि एक डॉक्टर के भरोसे चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. वे पूरी कोशिश कर रहे हैं कि चैनपुर में डॉक्टर को भेजा जाये. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल निर्माण कार्य काफी धीरे गति से चल रहा है. निर्देश दिया है कि निर्माण कार्य में गति लायी जाये.
संबंधित खबर
और खबरें