दोषियों को सजा व समाज को सुरक्षा दे प्रशासन : अध्यक्ष

विनोद अग्रवाल हत्याकांड को लेकर एसपी से मिला झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का प्रतिनिधिमंडल

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2025 10:56 PM
an image

गुमला. व्यवसायी विनोद अग्रवाल की हत्या ने पूरे समाज को झकझोर दिया है. इस संदर्भ में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी हारिश बिन जमां से भेंट कर, अपराधियों को स्पीड ट्रायल के माध्यम से कठोर सजा दिलाने तथा पीड़ित परिवार और पूरे मारवाड़ी समाज को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल ने शोक संतप्त जाजोदिया परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि युवा मंच हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है. प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया, मंडलिया उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विकास झांझरिया, प्रांत संयुक्त मंत्री विकास अग्रवाल, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अमित शर्मा, रांची शाखा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र पटवारी, गुमला शाखा अध्यक्ष संजीव मलानी, कोषाध्यक्ष भूषण कुमार नरसरिया उपस्थित थे. एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रशासन पीड़ित परिवार व समाज के साथ हर पल खड़ा है और अपराधियों को शीघ्र सजा दिलवाने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जा रही है. उनसे यह भी आग्रह किया कि बढ़ते अपराध पर नियंत्रण हेतु समाज और प्रशासन को मिलकर कार्य करना होगा. सोना-चांदी, कपड़ा व अन्य प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्यता पर विशेष बल दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version