सिसई. कांग्रेसी नेता गंगा उरांव के नेतृत्व में गुरुवार को बीडीओ रमेश कुमार यादव को आवेदन देकर नगर पंचायत के विभिन गांवों में खराब पड़े चापानल व जलमीनार को मरम्मत कराने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि पंचायत क्षेत्र के नगर घोड़तोपा, चरभैया, कटिई दामर, कुसुमटोली, लालमाटी स्कूल टोली, नगर, सिसकारी, मेरेंगबिरा खास, मेरेंगबिरा नीचे टोली, गोंद्रो टोली, समाइध, नगर बजरंग बली मंदिर प्रांगण, भंडारटोली, बगालटोली, गुनाटोली, लाल माटी पोडल टोली, नगर मध्य विद्यालय, अंबाटोली गांव में चापानल व जलमीनार खराब पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की किल्लत हो रही है. ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द सभी को ठीक करने की मांग की गयी है. मौके पर बिहारी भगत, रवींद्र उरांव, गंदूर मुंडा, नंदकिशोर उरांव, विशेश्वर मुंडा, मंगलेश्वर उरांव मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें