मांगों पर सुनवाई नहीं हुई, जारी रहेगा आंदोलन : जिलाध्यक्ष

108 एंबुलेंस कर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2025 10:57 PM
an image

गुमला. झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ झारखंड के आह्वान पर सोमवार से राज्य सरकार द्वारा संचालित 108 एंबुलेंस सेवा ठप हो गयी है. सोमवार को 108 एंबुलेंस कर्मियों ने अस्पताल के समीप बैठ कर धरना-प्रदर्शन करते हुए अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. साथ ही अपनी मांगों की पूर्ति होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. इधर, 108 एंबुलेंस कर्मियों के धरना-प्रदर्शन से एक ओर गरीब लोगों को इलाज कराने में असुविधा हो रही है. वहीं मरीज के परिजन 108 एंबुलेंस के धरना प्रदर्शन के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. धरना में एंबुलेंस कर्मी अपनी चार सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे थे. इसमें सेवारत कर्मियों का सेवाकाल की अवधि 60 वर्ष सुनिश्चित करने, 26 जून 2025 को संस्था द्वारा किया गया समझौता पत्र की सभी नौ बिंदुओं को तत्काल लागू करने, सेवारत कर्मियों व विभागों के बीच से बिचौलियों को हटाते हुए एनएचएम द्वारा कर्मियों का वेतन भुगतान करने, निलंबन कर्मियों को तत्काल सेवा में बहाल करने व पूर्व के भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल सेवा से मुक्त करने की मांग की है. जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार पासवान ने कहा कि जब तक हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को कंपनी द्वारा पत्र प्रेषित कर आंदोलनरत कर्मियों को एंबुलेंस वाहन की चाबी जमा करने का निर्देश दिया गया है. चाबी नहीं जमा करने पर उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व पीड़ित मरीजों को संबंधित अस्पतालों में नहीं पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उसे बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है, जो हम कर्मियों के आंदोलन को रोकने का एक हथकंडा है. मौके पर मकर गोप, घनश्याम उरांव, रूपेश गोप, कपिल उरांव, नवीन निरंजन बाखला, अनुपा उरांव, विनिता कुमारी, आशीष कुमार साहू, भगवान दास उरांव, समीर उरांव, प्रवीण साहू, नवीन कुमार, आकाश कुमार सिंह, डमरुधर सिंह, प्रभु साहू, जयंत लोहरा, योगेंद्र लोहरा, दिवाकर सिंह, रामजीवन उरांव, जीवन किशोर केरकेट्टा, मोनू राम रवि, सुनील तुरी, ब्रजेश साहू, अमित ओहदार, प्रदीप उरांव, अनुज साहू, प्रकाश साहू, संदीप बड़ाइक, संदीप कंसारी, अमरदान टोप्पो, नीलेश कुजूर, मनोज साहू, लक्ष्मी देवी, मंजू कुमारी, राजकिशोर साहू, रूपेश कुमार राम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version