भरनो. करंज गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर में देव स्नान कार्यक्रम विधि-विधान से बुधवार को संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. भक्तों ने माता सुभद्रा, भगवान बलभद्र व भगवान जगन्नाथ के जयकारों के साथ धार्मिक उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया, जहां पुरोहित उपेंद्रनाथ गिरी ने भगवान जगरनाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की विधि-विधान के साथ कलश में स्थल जल से देव स्नान कराने के बाद पूजा की. इसके बाद आरती की गयी व श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. पुरोहित ने बताया कि देव स्नान के बाद दूसरे दिन से ही महाप्रभु बीमार होने की लीला करते हैं. इस दौरान एक पखवारा तक मंदिर का पट बंद रहता है. महाप्रभु 15 दिनों के बाद स्वस्थ होते हैं. अपने भाई-बहन के साथ रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलते हैं. इस दिन रथयात्रा गुंडीचा का पर्व मनाया जाता है. जगह- जगह पर मेला का आयोजन किया जाता है. मौके पर मंदिर के संरक्षक कुंज बिहारी सिंह, रिपुसूदन सिंह, दिवाकर सिंह, अवध सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें