महाविद्यालय की समस्याओं पर की गयी चर्चा

महाविद्यालय की समस्याओं पर की गयी चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2025 10:14 PM
feature

सिसई. बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई में सोमवार को पीएम उषा कार्यक्रम के तहत शासी निकाय व अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अमिताभ भारती ने की. बैठक में महाविद्यालय की समस्या पर चर्चा की गयी. कक्षा के लिए बन कर तैयार हुए भवन में अब तक कक्षा शुरू नहीं होने से समिति के लोगों ने नाराजगी जतायी. कहा कि नये भवन में कक्षा शुरू नहीं होने से छात्र-छात्राओं को पुराने जर्जर भवन में बैठ कर कक्षा लेनी पड़ रही है. बैठक से पूर्व समिति के सदस्यों ने पीएम उषा योजना के तहत परिसर में बन रहे भवन का निरीक्षण किया. मौके पर पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर आदित्य विक्रम देव, पूर्व खेल प्रभारी सलमान अली, शिवरतन साहू, मुनेश्वर साहू, पीएम उषा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत कुल्लू, अर्थपाल प्रोफेसर जेन सिसिलिया बारला, प्रधान सहायक सुरेश साहू, प्रोफेसर सोनिया कुमारी, डॉ पारंगत खलखो, डॉ निसार अहमद, प्रो सुदिप्ती खुशबू लकड़ा, डॉ प्रवीण बसंती, प्रोफेसर विनिता गुड़िया, प्रोफेसर करम सिंह ओड़ेया, दीपक कुमार उरांव, महताब अंसारी मौजूद थे.

राउरकेला विधायक ने की मां पंपा भवानी की पूजा

पालकोट. पंपापुर धाम मां भगवती के दरबार में सोमवार को ओड़िशा के राउरकेला विधानसभा के वर्तमान विधायक शारदा प्रसाद नायक पहुंचे. उन्होंने मां पंपा भवानी के दरबार में पूजा कर बाबा ब्रह्मलीन कर्मयोगी शिव संभव जी महाराज उदासीन बाबा आश्रम में घुमा व दीप जला कर व पुष्पांजलि सह आरती में भाग लिया. मौके पर देवी महतो, शंकर महतो, जगदीश, दीपक कसेरा, सुजीत गुप्ता, हरिमोहन सिंह, तारक ठाकुर, रूपेश कुमार, शशिकांत बैठा, विवेक मिश्रा, अशोक शर्मा, बेमेश्वर, रंजीत पाढी़, पृथ्वी कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version