बसिया. रेफरल अस्पताल बसिया के समीप सरहुल अखाड़ा में दुर्गा पहान की अध्यक्षता में खड़िया समाज की बैठक हुई. बैठक में खड़िया समाज की सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों पर चर्चा किया गया. साथ ही बैठक में समाज के सदस्यों के बीच संवाद, निर्णय लेना व समाज के विकास के लिए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही खड़िया समाज के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार व गरीबी उन्मूलन, शराब बंदी, कुरीतियों व अन्य सामाजिक समस्याओं को दूर करने पर भी चर्चा किया गया. इसके अलावा सरहुल अखाड़ा में परंपरागत धार्मिक मान्यता वाले सखुवा का पौधरोपण किया गया. मौके पर दुर्गा पहान, रितवा कुल्लू, एमलेन कुल्लू, रतिया इंदवार सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें