श्रावणी मेले को लेकर हुई बैठक, श्रद्धालुओं की सुविधा पर चर्चा हुई

टांगीनाथ धाम विकास समिति द्वारा धार्मिक सह पुरातात्विक स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में लगनेवाले श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By VIKASH NATH | July 6, 2025 11:02 PM
feature

मुख्य मंदिर में सिर्फ जल एवं बेलपत्र ही ले जा सकेंगे 6 गुमक 8 में बैठक करते लोग डुमरी. टांगीनाथ धाम विकास समिति द्वारा धार्मिक सह पुरातात्विक स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में लगनेवाले श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में श्रावणी मेले में लगनेवाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पेयजल, स्नानागार, शौचालय, वाहन पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग एवं श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था संबंधी विस्तृत चर्चा की गयी. मुख्य मंदिर में पंखा एवं पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करने पर सहमति बनी. वहीं उपस्थित समिति के लोगों से विगत मेलों में होने वाली विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका भरपूर ख्याल रखा जाना चाहिए साथ ही प्रसाद बेचने वाले, शृंगार सामग्री बेचने वाले सहित सभी दुकानदारों को झरना सड़क की ओर दुकान लगाने का सख्त निर्देश दिया गया. पीसीसी पथ पर पूर्ण रूप से वाहन पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने की बातें कही गई. सफाई कर्मियों, गार्डों एवं वालंटियरों को तत्पर रहते हुए कार्य करने व मुख्य मंदिर के अंदर नारियल नहीं चढ़ाने से संबंधित सख्त निर्देश स्थानीय बैगा पुजारी को दिया गया ताकि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में असुविधा न हो और भीड़ को अच्छे से नियंत्रित किया जा सके. वहीं कहा कॉि श्रद्धालुओं को मुख्य मंदिर में सिर्फ जल एवं बेलपत्र ही लेकर जाना मान्य होगा अन्य पूजन सामग्री भीतर लेकर जाना वर्जित होगा. मौके पर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ रामप्रवेश कुमार, थाना प्रभारी अनुज कुमार, ब्रजेंद्र पांडेय, बीरेंद्र जायसवाल, संजय साहू, गोविंद सिंह, अरविंद सिंह, रामकृपाल बैगा, दिनेश केसरी, उमेश कुमार, महेंद्र प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version