
गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी पीडीएस दुकानों में साफ-सफाई, स्टॉक के समुचित रख-रखाव और उपभोक्ताओं के अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने सभी राशन कार्डधारियों की केवाइसी प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया. जिले के सभी पीडीएस दुकानों में वरीय पदाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जाये, जिससे खाद्य आपूर्ति में पारदर्शिता बनी रही. उपायुक्त ने सभी एजीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सभी राशन डीलर तक एक हफ्ते के अंदर चने की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी को नये राशन कार्ड निर्गत तथा पुराने राशन कार्ड को निरस्त करने की प्रक्रिया का फॉलोअप करने की बात कही गयी. सभी आदिम जनजाति परिवारों को डाकिया योजना के तहत समय पर राशन उपलब्ध हो. इसके लिए प्रखंड में समय पर राशन वितरण करने पर भी बल दिया गया.
टोटो में रथयात्रा मेला का आयोजन
टोटो. प्रस्तावित प्रखंड टोटो में रथयात्रा हर्षोल्लास मनायी गयी. बड़ा तालाब स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से मौसीबाड़ी तक रथयात्रा निकाली गयी. भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को रथ में विराजित होकर मौसीबाड़ी पहुंचे. मंदिर के पुरोहित आचार्य अजय पाठक ने मंत्रोच्चार व पूजन कर भगवान को मौसीबाड़ी लाये. इस दौरान जय जगन्नाथ के जयकारों से पूरा टोटो गूंज उठा. रथयात्रा के दौरान पूरे वातावरण में भक्ति व उत्साह का संगम था. वहीं मेले में पहुंचे श्रद्धालु रथ खींच कर पुण्य प्राप्त किया. भगवान से सुख समृद्धि की कामना की. कोटाम में भी राजपूत मोहल्ला में रथयात्रा निकाली गयी. आचार्य रमाकांत मिश्रा, मधुसूदन मिश्रा द्वारा पूजा कर रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा को लेकर पुलिस मुस्तैद थी. मौके पर महेंद्र प्रसाद, चंदन हालदार, बबलू भगत, रंजीत गुप्ता, शंभू प्रसाद, दीपक गुप्ता, अजीत सिंह, सोनू विश्वकर्मा, सुरेश सिंह, सुरेश बड़ाइक, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है