Home झारखण्ड गुमला छाये रहे जमीन विवाद के मामले, 82 मामलों में 32 का निष्पादन

छाये रहे जमीन विवाद के मामले, 82 मामलों में 32 का निष्पादन

0
छाये रहे जमीन विवाद के मामले, 82 मामलों में 32 का निष्पादन

गुमला. जिले के सभी 18 थाना क्षेत्रों में गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. इस आयोजन में संबंधित अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. मौके पर जमीन से जुड़े विवादों और थाना स्तर की समस्याओं का निष्पादन किया गया. जिले भर से 82 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 32 मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि शेष 50 मामलों पर संबंधित विभागों द्वारा कार्रवाई की जा रही है. थानावार आंकड़ों के अनुसार गुमला थाना से सात, रायडीह से चार, चैनपुर से तीन, डुमरी से आठ, जारी से दो, घाघरा से सात, बिशुनपुर से छह, सिसई से नौ, भरनो से 16, पालकोट से छह, बसिया से 11 तथा कामडारा से तीन आवेदन प्राप्त हुए. उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि थाना दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का निष्पादन संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ किया जाये. अब प्रत्येक माह की 26 तारीख को थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा.

पालकोट : छह मामलों का निबटारा किया गया

पालकोट में थाना दिवस मनाया गया. अध्यक्षता बीडीओ विजय उरांव व थाना प्रभारी राहुल कुमार दंसौधी ले की. जहां लोधमा गांव के ग्रामीण नारायण गोप व मारकुस उरांव के बीच जमीन विवाद को सुलह कराया गया. इसके अलावा झिकिरिमा पंचायत के बनईडेगा गांव के किशोरी एक्का व इमानुएल एक्का के बीच आपसी विवाद को सुलझाया गया. छह मामलों का प्रखंड प्रशासन द्वारा निपटारा किया गया. मौके पर पवन कुमार साहू, एसआइ रामचंद्र यादव, एएसआइ सचिन टोप्पो, एएसआइ नारायण यादव, अंचल कर्मचारी सुलेंद्र असुर, संदीप उरांव समेत अन्य मौजूद थे.

सिसई: सात आवेदनों पर हुई सुनवाई

सिसई थाना के प्रांगण में गुरुवार को थाना दिवस पर एसडीओ राजीव नीरज, सीओ नितेश खलखो, सीआइ चंदरु उरांव व थानेदार संतोष कुमार सिंह ने सात आवेदन पर सुनवाई की. उक्त सभी आवेदन जमीन से संबंधित थे. थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 28 जून को 11 बजे से दोबारा थाना दिवस के तहत सुनवाई की जायेगी.

भरनो : 15 में से चार मामलों का निष्पादन

भरनो में थाना दिवस का आयोजन किया गया. एसडीओ राजीव नीरज, सीओ अविनाश कुजूर, थानेदार कंचन प्रजापति, अंचल कर्मचारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. थाना दिवस में भूमि संबंधी विवाद, विधि व्यवस्था समेत अन्य मामलों का निबटारा व मार्गदर्शन किया गया. 15 जमीन संबंधी मामले आये, जिसमें चार मामलों में दोनों पक्षों के समक्ष निबटारा किया गया. वहीं दो मामलों को न्यायालय भेजा गया.

घाघरा : पांच मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

घाघरा में थाना दिवस का आयोजन किया गया. सीओ आशीष कुमार मंडल व थानेदार पुनीत मिंज के अलावा कई लोग मौजूद थे. सीओ ने बताया कि थाना दिवस पर जमीन से जुड़े सात मामले आये, जिसमें से पांच मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. वहीं दो मामलों पर दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.

डुमरी : ऑन द स्पॉट किया गया निष्पादन

डुमरी थाना परिसर में गुरुवार को थाना दिवस मनाया गया. थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि थाना दिवस पर चार जमीन विवाद से संबंधित मामले आये, जिसमे से एक मामला का त्वरित निष्पादन किया गया. मौके पर सीओ रामप्रवेश कुमार, मनोज सिन्हा, प्रणय कुमार आदि मौजूद थे.

बिशुनपुर : जमीन विवाद के मामले आये

बिशुनपुर में थाना दिवस का आयोजन सीओ शेखर वर्मा की अध्यक्षता में हुआ. सीओ व थानेदार ने लोगों की जमीन संबंधित विवादों को सुनते हुए उन्हें आपसी समझौते के आधार पर सुलझाने का प्रयास किया. जमीन विवाद से संबंधित छह आवेदन मिले, जिसमें पांच मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर राजस्व कर्मचारी, अमीन प्रकाश कुमार, एसआई शैलेश कुमार, महादेव यादव, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.

कामडारा : तीन मामलों का किया गया निष्पादन

कामडारा में थाना दिवस का आयोजन किया गया. भूमि संबंधित तीन मामलों की सुनवाई हुई. मौके पर एसडीओ बसिया जयवंती देवगम, सीओ सुप्रिया एक्का व थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने भूमि विवाद मामलों की सुनवाई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version