पेयजल व बिजली विभाग के कार्यों से दिखी नाराज, लगायी फटकार

डीसी ने आदिम जनजाति गांव पहुंच समस्याओं से हुई रूबरू

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2025 10:44 PM
an image

चैनपुर. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बुधवार को चैनपुर प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने प्रखंड के अति दुर्गम व आदिम जनजाति बहुल गांव तिलवारी पाठ पहुंच सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया. अपने दौरे की शुरुआत उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर के निरीक्षण से किया. उन्होंने वहां की सभी विधि-व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. स्वास्थ्य केंद्र के लिए निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कार्य में ढिलाई बरतने पर नाराजगी जताते हुए साइट इंचार्ज को फटकार लगा समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिया. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं जैसी लाइट, पानी, मरीजों के बेड व ड्रेसिंग रूम में साफ-सफाई व सुविधाओं का आवश्यक निरीक्षण कर छोटी से छोटी जानकारी ली. इसके बाद उपायुक्त प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने सभी विभागों की जानकारी ली. उन्होंने पुस्तकालय भवन, प्रज्ञा केंद्र इत्यादि का भौतिक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सिलाफरी गांव में उपायुक्त ने जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. भवन की दयनीय स्थिति देख कर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश दिया. उन्होंने सेविका से बच्चों की पढ़ाई के तरीके, भोजन व शौचालय की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने लोरंबा स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का भी भौतिक निरीक्षण किया. सेविकाओं ने उपायुक्त को आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाली विभिन्न परेशानियों से अवगत कराया. उपायुक्त ने जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. साथ ही बीडीओ को सभी समस्याओं को ठीक करने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने जगह-जगह रुक कर नल जल व पीएचइडी विभाग पर ग्रामीणों की शिकायतों के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगा व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. लोरंबा गांव में कई टोलों में बिजली की उचित व्यवस्था न होने पर ग्रामीणों की शिकायत पर उपायुक्त ने बिजली विभाग को भी फटकार लगायी. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर खराब पड़े पुराने ट्रांसफाॅर्मरों को बदल कर नये ट्रांसफाॅर्मर लगाने और हर घर तक बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया. अंत में उपायुक्त तिलवारी पाठ पहुंची, जहां ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-मांदर के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाया गया था. ग्रामीणों ने उपायुक्त से कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं. उपायुक्त ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने व आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version