समस्याओं का निराकरण नहीं होने से जनता परेशान : संयोजक

झारखंड नवनिर्माण दल गुमला की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2025 9:44 PM
feature

गुमला. झारखंड नवनिर्माण दल गुमला की बैठक कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के पास लेवनार्ड खलखो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि देश व राज्य की हालात से लगता है कि लोकतंत्र तेजी से हावी होते जा रहा है. यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है. व्याप्त भ्रष्टाचार व जन समस्याओं का निराकरण नहीं होने से जनता परेशान है. वहीं केंद्र व राज्य सरकार मूकदर्शक बनी है. यही कारण है कि सहारा इंडिया, एपीलाइन, बेसिल, साई प्रकाश, पल्स, वेलफेयर, विश्वामित्र, बारिश समेत दर्जनों कंपनियों में राज्य के लोगों का मेहनत के जमा पैसे भुगतान अब तक नहीं हुआ है. महिलाओं को रोजगार, अनुदान व पूंजी देने के बजाय लोन में फंसा कर फंसाना, मजदूर किसान व बेरोजगारों की ज्वलंत समस्याओं का हल नहीं किया जाना व विकास कार्यों में मची लूट पर कार्रवाई के बजाय बढ़ावा देना सरकार की जन समस्याओं को निराकरण करने के प्रति नजरिया को दर्शाता है, जिसे झारखंड नवनिर्माण दल कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा. श्री सिंह ने उन्हीं पांच सूत्रीय मुद्दों को लेकर नौ जून को रांची में आयोजित मोरहाबादी से होनेवाली राजभवन मार्च में जिले से सैकड़ों की संख्या में भाग लेने की अपील की है. मौके पर आदित्य सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक हाफिजुर रहमान, गोपेश्वर गोप, लेवनार्ड खलखो, सहदेव बड़ाइक, बिरसा उरांव, फुलदेव उरांव, चैतू उरांव, पुष्पा उरांव, कुशमा मिंज, अर्चना लकड़ा, ललिता खड़िया, सरिता उरांव, पुनिया खड़िया, सुरभि मिंज आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version