Jharkhand News: गुमला में आसमान से गिरी आफत, दो की मौत, 11 लोग घायल

गुमला में आसमानी बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई वहीं 11 लोग घायल हो गए. इनमें से गंभीर रूप से घायल लोगों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

By Kunal Kishore | August 29, 2024 8:10 PM
feature

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला अंतर्गत जारी थाना स्थित सिकरी पंचायत के पाकरडीह गांव में गुरुवार की शाम को वज्रपात हुई. जिसमें विलुप्त प्राय: आदिम जनजाति आंवराटोली निवासी मनरखन कोरवा और सुनिल कोरवा की मौत हो गयी. वहीं छह लोगों को झटका लगा. सभी घायल हैं और बेहोश हैं. जारी प्रखंड में अस्पताल नहीं रहने के कारण सभी घायलों को बेहोशी हालत में गुमला सदर अस्पताल लाया गया.

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के अनुसार सभी लोग कुछ काम से पाकरडीह गांव आये थे. तभी तेज वर्षा होने लगी तो सभी लोग पुआल के मचान के नीचे बच रहे थे. उसी समय अचानक वज्रपात हुई. जिसमें घटना स्थल पर ही दो आदिम जनजाति युवकों की मौत हो गयी. वहीं आंवराटोली निवासी दीपू कोरवा, बिरन कोरवा, नरेश कोरवा, करण कोरवा, दुष्यंत खेरवार, सुरेंद्र कोरवा, नेम्हास लकड़ा और पाकरडीह निवासी कोहना बैगा वज्रपात की चपेट में आने से घायल होकर बेहोश हो गये. इनमें से 6 लोगों की भी स्थिति खराब है. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी आदित्य कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आये और घायलों को गुमला भेज दिया. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.

कामडारा में वज्रपात से तीन लोग घायल

कामडारा प्रखंड मुख्यालय के हरिजन कॉलोनी में एक घर की दीवार पर वज्रपात होने से तीन लोग घायल हो गये. घायलों में देवंती देवी, शंकर बढ़ही व गौरी देवी है. तीनों घायलों को सीएचसी कामडारा मे भरती कराया गया. जहां गौरी देवी को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायलों के परिजन विशम्बर बढ़ही ने बताया कि सभी बुधवार रात परिवार अपने घर में गहरी नींद में सो रहे थे. इसी बीच रात एक बजे के आसपास अचानक घर की दीवार के बीच अचानक वज्रपात होने से मेरी पत्नी देवंती देवी, ससुर शंकर बढ़ही व सरहज गौरी देवी को वज्रपात का झटका लगने से घायल हो गये थे.

रायडीह में वज्रपात से 27 बकरियों की हुई मौत

सुरसांग थाना अंतर्गत कोंडरा पंचायत के कसीरा नवाटोली गांव में 10 किसानों की 27 बकरियों की मौत वज्रपात से हो गयी. पीड़ित किसानों ने बताया कि वे लोग बुधवार कि शाम में बकरी चरा कर वापस नवाटोली लौट रहे थे. उस दौरान रास्ते में बारिश शुरू हो गयी. आसमानी बिजली कड़की. जिसके चपेट में आने से 27 बकरियों की मौत हो गयी. वहीं साथ में चल रहे एक व्यक्ति को हल्का झटका लगा. जिसमें किसान संजय लोहारा के पांच, दीपक रौतिया के पांच, प्रताप रौतिया के एक, कमलेश रौतिया के एक, दिलीप रौतिया के एक, सुरेश रौतिया के एक, आनंद रौतिया के पांच, बलदेव रौतिया के दो, बुद्धेश्वर रौतिया के तीन और अन्य किसानों की बकरी शामिल थी. घटना के बाद सुरसांग थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर पशु चिकित्सक डॉक्टर तेज नारायण गुरु से बात कर मृत बकरियों का पोस्टमार्टम कराया. जिससे किसानों को उचित मुआवजा मिल सके.

Also Read: आकाशीय बिजली गिरने से खटनई में महिला की मौत, तीन की हालत गंभीर

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version