
गुमला. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के निर्देश पर जिला स्तर पर 18 जून को जिला संवाद कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रभारी जीनल एन गाला, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी समेत कई अन्य लोग शिरकत करेंगे. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की महासचिव कुमुदिनी ने स्थानीय परिसदन में प्रेस वार्ता में कही. प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष चैतू उरांव मौजूद थे. कुमुदनी ने कहा कि यह कार्यक्रम संगठन को विस्तार व उसे और मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के अंतर्गत आनेवाले सभी धर्म जाति के लोगो के साथ मिलकर चाय पे चर्चा की जायेगी. पार्टी को मजबूत बनाने व सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे और किन-किन योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जा सकती है. इन बिंदुओं पर बात की जायेगी. कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता से मिले सुझाव के अनुरूप चलेगी. राहुल गांधी जैसे जन-जन तक पहुंच कार्य कर रहे है. उन्हीं के सिद्धांत पर चल कर आगे कार्य करना है. कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के साथ कांग्रेस के सभी विभागों को जन-जन पहुंचने के लिए कार्य का बंटवारा किया गया है. कांग्रेस अल्पसंख्यक के साथ बहुसंख्यक को भी साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. सभी जाति वर्ग के लिए राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. इनमें अल्पसंख्यकों के हितों का खास ध्यान रखा गया है. राज्य गठन के बाद यहां भाजपा ने शासन कर सारा खजाना को खोखला कर दिया. जब सत्ता मिली, तो कोरोना काल के साथ भाजपा ने राज्य का विकास बाधित करने के लिए तरह तरह का चाल चलना शुरू कर दिया. राज्य के सीएम हेमंत सोरेन को जेल तक भेज दिया गया. मगर भाजपा की सभी साजिश फेल हो गयी. राज्य हित में जो भी विकास के कार्य है, उसे तेजी से किया जा रहा है. यह तेजी आगे भी जारी रहेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, महासचिव फिरोज आलम, जिला सचिव तरुण गोप, जिला मीडिया चैयरमैन सह मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन अख्तर, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष साहेब वसीम, सैय्यद खालिद, मो सोनू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है