गुमला. शहर के सिसई रोड स्थित भट्ठी तालाब में मंगलवार की सुबह 11 बजे गौस नगर निवासी अजनूर राय के बेटे अल्तमश राय (8) की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. बच्चे को डूबता देख कर लोगों का हुजूम लग गया. इस दौरान कुछ युवक तालाब में उतर कर बच्चे को बाहर निकाला, जहां से उसे सदर अस्पताल गुमला ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक डॉ असीम अगुस्टीन मिंज ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार अल्तमश खेलते-खेलते तालाब की ओर चल गया था. इस दौरान खेल खेल में वह अचानक तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों व रिश्तेदारों रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है. गुमला पुलिस के एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि एक साल पहले तालाब को गहरा व चारों तरफ से घेराबंदी की गयी है. परंतु, तालाब के पीछे साइड की घेराबंदी को तोड़ दिया गया है. इस कारण अक्सर बच्चे तालाब में नहाने जाते हैं और इस प्रकार का हादसा हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें