झारखंड के गुमला में भाईचारगी की मिसाल, एक साथ 3 धर्म के पर्व को लेकर माहौल बना भक्तिमय

गुमला में एक साथ तीन धर्म के पर्व से माहौल भक्तिमय हो गया है. हिंदू धर्मावलंबी राम की भक्ति में डूबे हैं, वहीं अल्लाह की इबादत कर रहे हैं मुस्लिम धर्मावलंबी, जबकि गुड फ्राइडे की तैयारी में इसाई समुदाय जुटा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2023 4:01 AM
feature

गुमला, जगरनाथ/अंकित : गुमला में एक तरफ जहां हिंदू धर्मावलंबी राम की भक्ति में डूबे हैं, वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम धर्मावलंबी अल्लाह की इबादत कर रहे हैं. यहां राम और रहीम का अटूट मिलाप देखने को मिल रहा है. वहीं, इसाई समुदाय के लोग भी गुड फ्राइडे पर्व की तैयारी में जुटे हैं. गुमला में एक साथ तीन धर्म के पर्व को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है. लोग भाईचारगी की मिसाल भी पेश कर रहे हैं और एक-दूसरे धर्म के पर्व-त्योहार को भक्तिमय माहौल में संपन्न कराने में सहयोग कर रहे हैं.

राममय हुआ गुमला, चारों तरफ दिख रहा है महावीरी झंडा

रामनवमी पर्व को लेकर गुमला राममय हो गया है. चारों तरफ महावीरी झंडा लहरा रहा है. शाम होते अखाड़ों में ढोल व ताशा गूंजने लगते हैं. केंद्रीय महावीर मंडल समिति गुमला द्वारा अष्टमी का जुलूस निकालने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. केंद्रीय महावीर मंडल गुमला के सचिव राजेश सिंह ने कहा कि रामनवमी भगवान राम का पर्व है. गुमला अंजनी पुत्र श्रीराम भक्त हनुमान की जन्मस्थली है. इसलिए गुमला में रामनवमी पर्व का एक अलग महत्व व उत्साह होता है. गुमला शुरू से ही भाईचारगी की मिसाल पेश करते रहा है. गुमला में रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जायेगा.

अल्लाह की इबादत कर रहे हैं मुस्लिम धर्मावलंबी 

माह-ए-रमजान शुरू होते मुस्लिम धर्मावलंबी अल्लाह की इबादत में डूब गये हैं. मुस्लिम धर्मावलंबी दिनभर रोजा रख रहे हैं. पहले जुमा की नमाज के बाद अब मुस्लिम धर्मावलंबी दूसरे जुम्मे की नमाज की तैयारी में हैं. अंजुमन इस्लामिया गुमला के खुर्शीद आलम ने कहा कि अभी रमजान का महीना है. यह एक पवित्र महीना है. सभी लोग अल्लाह की इबादत में डूबे हैं. गुमला में अमन-चैन व भाईचारगी बनी रहें, इसके लिए हम सदा अल्लाह से दुआ करते हैं. दूसरे जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबी उत्साह में है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version