झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता, 1.30 लाख जाली नोट के साथ छत्तीसगढ़ के तीन तस्कर अरेस्ट, कार जब्त

Fake Note Seized: झारखंड की गुमला पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक लाख तीस हजार रुपए जाली नोट के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक आर्टिका कार, 2500 रुपए असली नोट, एक काले रंग का बैग और दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. तीनों तस्कर छत्तीसगढ़ के रहनेवाले हैं. चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

By Guru Swarup Mishra | July 5, 2025 3:42 PM
an image

Fake Note Seized: रायडीह (गुमला)-एक लाख तीस हजार रुपए जाली नोट के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से एक आर्टिका कार, 2500 रुपए असली नोट, एक काले रंग का बैग और दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. तीनों तस्कर छत्तीसगढ़ के रहनेवाले हैं. गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. गुमला जिले के रायडीह थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने यह जानकारी दी.

कार से 500 रुपए के 260 जाली नोट जब्त


चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने बताया कि गुमला के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के जसपुर से एक आर्टिका कार में कुछ लोग जाली नोट लेकर झारखंड की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया. रायडीह थाना के सामने जांच अभियान चलाया जाने लगा. कुछ समय बीतने के बाद वह कार आती दिखी. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया. कार ड्राइवर ने पुलिस देखकर कार भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कार रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो कार में रखे काले बैग से पांच सौ के 260 नोट बरामद हुए. सभी जाली नोट थे.

ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: बाबा मंदिर में श्रावणी मेला के दौरान हाईटेक सुरक्षा के इंतजाम, 11 जुलाई से गूंजेगा ‘बोल बम’

छत्तीसगढ़ के हैं तीनों तस्कर


जाली नोटों की बरामदगी के साथ तस्करों की तलाशी ली गयी. 2500 रुपए असली नोट और दो मोबाइल बरामद हुए. कुल तीन तस्करों सुधन राम यादव (पिता भोकता राम यादव, ग्राम झारमुंडा, थाना तुमला, जिला जसपुर), गोस्वामी चौहान (पिता-पिछारु राम, ग्राम गोरिया, थाना नारायणपुर, जिला-जसपुर)और दिलीप कुमार (पिता-हुटा राम, ग्राम गोरिया, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर, छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद इन तीनों को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: रांची के इस इलाके में CID की छापामारी, रोजगार के नाम पर ठगी का किया पर्दाफाश

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version