झारखंड में खाद और बीज नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश, घंटों सड़क जाम, कैसे माने अन्नदाता?

Farmers Road Jam: खाद और बीज नहीं मिलने से गुमला के किसान आक्रोशित हैं. आज किसानों का आक्रोश पटेल चौक पर फूट पड़ा. किसानों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. घंटों रांची-छत्तीसगढ़ मार्ग को जाम रखा. सोमवार तक सभी को खाद-बीज मिलने के आश्वासन के बाद किसान सड़क से हटे. उन्होंने कहा कि नहीं मिलने पर फिर सड़क पर उतरेंगे.

By Guru Swarup Mishra | June 25, 2025 8:12 PM
an image

Farmers Road Jam: गुमला, दुर्जय पासवान-गुमला जिले के किसान इस बार खाद और बीज की भारी कमी से जूझ रहे हैं. लगातार मांग के बावजूद अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस समाधान नहीं निकलने से आज किसानों का आक्रोश पटेल चौक पर फूट पड़ा, जहां किसानों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. घंटों रांची-छत्तीसगढ़ मार्ग को किसानों ने जाम रखा. सोमवार तक सभी को खाद-बीज मिल जायेगा, प्रशासन के इस आश्वासन के बाद किसान सड़क से हटे, लेकिन किसानों ने प्रशासन को चेताया है कि अगर सोमवार तक खाद-बीज नहीं मिला तो मंगलवार को फिर सड़क जाम करेंगे.

जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग-शिशिर गुप्ता


सामाजिक कार्यकर्ता शिशिर गुप्ता ने कहा है कि किसानों की यह नाराजगी बिल्कुल जायज है. खेतों में बुवाई का समय बीतता जा रहा है और उर्वरक तथा बीज उपलब्ध न होने से उनके सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है. इस गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब अन्नदाता सड़क पर उतर आएं, तो यह चेतावनी है कि हालात गंभीर हैं. पटेल चौक पर आज का जाम इस बात का प्रतीक है कि किसान अब मजबूरी और उपेक्षा से त्रस्त हो चुके हैं.

मुख्य समस्याएं क्या हैं?


-खाद वितरण केंद्रों पर लंबे समय से ‘स्टॉक खत्म’ की सूचना है.
-बीजों की अनुपलब्धता और बढ़ती कालाबाज़ारी की आशंका.
-किसानों को बार-बार लौटाए जाने से बढ़ती हताशा.

प्रशासन से ये हैं मांगें


-तत्काल खाद और बीज की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.
-ब्लॉक स्तर पर विशेष वितरण शिविर लगाए जाएं.
-पंचायतवार सूची बनाकर किसानों को क्रमवार उपलब्ध कराया जाए.
-खाद-बीज वितरण में पारदर्शिता और निगरानी के लिए स्वतंत्र टीमें नियुक्त हों.
-कालाबाजारी या भंडारण में अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
-किसानों की यह आवाज अब अनदेखी नहीं हो सकती. प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप करे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में सांप काटने से 13 साल की बच्ची की मौत, झाड़-फूंक ने ले ली मासूम की जान, भूलकर भी नहीं करें ये गलती

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version